NVS Recruitment 2019: टिचिंग और नॉन टिचिंग स्टाफ के 251 पदों पर बहाली, यहां जानें आवेदन की तारीख
नवोदय विद्यालय समिति में नौकरी की चाह रखने वालों के लिए खुशखबरी है. समिति ने कुल 251 पदों पर बहाली निकाली है. इनमें ग्रुप ए, बी और सी के पद शामिल हैं. इन पदों के लिए आवेदन की शुरुआत 15 जनवरी से हो रही है.
![NVS Recruitment 2019: टिचिंग और नॉन टिचिंग स्टाफ के 251 पदों पर बहाली, यहां जानें आवेदन की तारीख NVS Recruitment 2019: Process begins for 251 teaching and non-teaching posts NVS Recruitment 2019: टिचिंग और नॉन टिचिंग स्टाफ के 251 पदों पर बहाली, यहां जानें आवेदन की तारीख](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/01/14123448/jobs.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: नवोदय विद्यालय में नौकरी करने को इच्छुक उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है. नवोदय विद्यालय समिति ने इसके लिए टिचिंग और नॉन टिचिंग स्टाफ के 251 पदों पर बहाली की प्रक्रिया शुरू कर दी है. बहाली प्रिंसिपल, पोस्ट ग्रैजुएट टीचर, असिस्टेंट कमिश्नर, असिस्टेंट कंप्यूटर ऑपरेटर जैसे पदों पर की जाएगी. इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत 15 जनवरी से होगी और 14 फरवरी तक आवेदन किया जा सकेगा.
बहाली में ग्रुप ए और ग्रुप बी के अधिकतम पद हैं. इन पदों पर अंतिम रूप से चयनित होने वाले कैंडिडेट को आकर्षक सैलरी और उपलब्ध सुविधाएं मिलेंगी. नवोदय विद्यालय देश के ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने में अव्वल स्थान रखता है. इन विद्यालयों में छात्रों को एडमिशन के लिए एंट्रेंस टेस्ट पास करना होता है.
किन पदों पर कितनी वैकेंसी-
प्रिंसिपल (ग्रुप- ए) - 25 पोस्ट
असिस्टेंट कमिश्नर (एडमिनिस्ट्रेशन, ग्रुप- ए)- 3 पोस्ट
पोस्ट ग्रैजुएट टीचर (ग्रुप- बी)- 218
कंप्यूटर ऑपरेटर (ग्रुप- सी) - 3
असिस्टेंट (ग्रुप- सी) - 2 पद
याद रखने योग्य तारीख-
आवेदन की शुरुआत- 15 जनवरी, 2019
आवेदन करने की अंतिम तिथि- 14 फरवरी, 2019
एडमिट कार्ड निकालने की तिथि- 10 मार्च (संभावित)
परीक्षा की तिथि- मार्च का आखिरी सप्ताह (संभावित)
यह भी पढ़ें-
KVS Result 2019: केन्द्रीय विद्यालय संगठन जल्द करेगा शिक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी हनी ट्रैप: पाकिस्तानी साजिश का पर्दाफाश, खुफिया 'नर्स' के रडार पर थे 50 जवान, एक गिरफ्तार मध्य प्रदेश: सिविल सर्जन का नर्स को 'किस' करने वाला वीडियो वायरल, पद से हटाए गए देखें वीडियो-
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)