नई दिल्ली: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है. नवोदय विद्यालय समिति (एनवीएस) ने टिचिंग और नॉन टिचिंग स्टाफ के विभिन्न पदों पर 2730 नौकरी निकाली है. इन पदों में असिस्टेंट कमिश्नर, पोस्ट ग्रैजुएट टीचर, ट्रेंड ग्रैजुएट टीचर, लीगल असिस्टेंट, फीमेल स्टाफ नर्स, कैटरिंग असिस्टेंट, लोअर डिविजनल क्लर्क शामिल हैं.
अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को जवाहर नवोदय विद्यालय, एनवीएस हेड क्वार्टर और रिजनल ऑफिस में पदस्थापित किया जाएगा. इन पदों पर आवेदन ऑनलाइन किए जा सकेंगे और इसके लिए कैंडिडेट को एनवीएस की वेबसाइट- navodaya.gov.in पर जाना होगा. आवेदन करने की आखिरी तारीख 9 अगस्त है.
पदों के अनुसार रिक्ति
पोस्ट ग्रैजुएट टीचर (पीजीटी)- 430 पद
ट्रेंड ग्रैजुएट टीचर- 1154 पद
अन्य टीचर- 564 पद
असिस्टेंट कमिश्नर- 5 पद
फीमेल स्टाफ नर्स- 55 पद
लीगल असिस्टेंट- 1
कैटरिंग असिस्टेंट- 26 पद
लोअर डिविजनल क्लर्क- 135
आवेदन शुल्क
विभिन्न पदों के लिए आवेदन शुल्क अलग-अलग हैं. असिस्टेंट कमिश्नर के लिए आवेदन शुल्क सबसे अधिक 1500 रुपए रखा गया है जबकि पीजीटी, टीजीटी और अन्य शिक्षकों के पदों पर आवेदन का चार्ज 12 रुपए है. लीगल असिस्टेंट, कैटरिंग असिस्टेंट और लोअर डिविजनल क्लर्क के लिए आवेदन शुल्क 1 हजार रुपए हैं.
याद रखने योग्य तारीख
रजिस्ट्रेशन की शुरुआत- 10 जुलाई
रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी डेट- 9 अगस्त
पेशे जमा करने की तारीख- 10 जुलाई
फी जमा करने की आखिरी तारीख- 12 अगस्त
परीक्षा- 5-10 सितंबर के बीच
पदों के अनुसार सैलरी का विवरण
असिस्टेंट कमिश्नर के लिए पे स्केल 78800 से 209200 के बीच जबकि पीजीटी टीचर के लिए पे स्केल 47600 से 151100 के बीच है. अन्य टीचर्स के लिए पे स्केल 44900 से 142400 के बीच रखा गया है.
DU में फोर्थ कट-ऑफ लिस्ट जारी, टॉप कॉलेजों में एडमिशन का बाकी है मौका
करतारपुर कॉरिडोर: आज बातचीत के लिए आमने सामने होंगे भारत और पाकिस्तान, कई मुद्दे उठाएगा भारत
भारत के दूसरे मिशन चंद्रयान-2 की उलटी गिनती शुरू, कल सुबह 2 बजकर 51 मिनट पर होगा प्रक्षेपण
बिहार के 6 जिलों में बाढ़, असम में करीब 9 लाख लोग प्रभावित, गृहमंत्री अमित शाह ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI