NVS TGT Interview Schedule 2019-20 Released: नवोदय विद्यालय ने ट्रेन्ड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी) भर्ती के लिये इंटरव्यू शिड्यूल रिलीज़ कर दिया है. ये भर्तियां हिंदी, इंग्लिश, मैथ्स, साइंस और सोशल साइंस विषयों के लिये हैं. आधिकारिक नोटिस से मिली सूचना के अनुसार एनवीएस इंटरव्यू 16 मार्च से शुरू होंगे और 28 मार्च तक चलेंगे. काफी बड़ी संख्या में उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया था. आपकी जानकारी के लिये बता दें कि ये भर्तियां 2370 पदों के लिये निकली हैं. वे सभी कैंडिडेट्स जिन्हें साक्षात्कार देना है वे नवोदय विद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर शिड्यूल चेक कर सकते हैं. शिड्यूल चेक करने के लिये नवोदय विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट का पता है www.navodaya.gov.in.


कहां और कब होंगे साक्षात्कार –


नवोदय विद्यालय इंग्लिश इंटरव्यू राउंड – इस विषय के साक्षात्कार 16 से 27 मार्च 2020 को नीचे दिये पते पर होंगे. नवोदय लीडरशिप इंस्टीट्यूट रंगारेड्डी, जेएनवी रंगा रेड्डी कैंपस, पी.ओ. गोप्पनपाजली, सेरी लिंगमपल्ली मंडई, रंगा रेड्डी जिला, हैदराबाद तेलंगाना राज्य - 500046.


नवोदय विद्यालय हिंदी इंटरव्यू राउंड – इस विषय के साक्षात्कार 16 से 28 मार्च 2020 को नीचे दिये पते पर होंगे. नवोदय लीडरशिप इंस्टीट्यूट (सब कैंपस), जवाहर नवोदय विद्यालय परिसर, सेक्टर -2 एस (पश्चिम), चंडीगढ़ (यूटी) – 1600146.


नवोदय विद्यालय मैथ्स इंटरव्यू राउंड – इस विषय के साक्षात्कार 16 से 27 मार्च 2020 को नीचे दिये पते पर होंगे. नवोदय लीडरशिप इंस्टीट्यूट, मास्टिमोल, कैनाकोना, दक्षिण गोवा - 403702.


नवोदय विद्यालय साइंस और सोशल साइंस इंटरव्यू राउंड – इस दोनों विषयों के साक्षात्कार 16 से 23 मार्च 2020 को नीचे दिये पते पर होंगे. राष्ट्रीय नवोदय नेतृत्व संस्थान, एनवीएस (मुख्यालय) बी-आईएस, सेक्टर - 62, संस्थागत क्षेत्र, नोएडा (U.P.) – 201309.


 


अन्य जानकारियां - 


सभी उम्मीदवारों को निर्धारित तिथि, समय और स्थान पर साक्षात्कार के लिये जाना है. इस बाबत कॉल लेटर आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जायेगा, जिसे वहां से डाउनलोड कर सकते हैं. इसके साथ ही उम्दवारों के रजिस्टर्ड ईमेल एड्रेस पर भी कॉल लेटर भेजा जायेगा, जिसने जिस विकल्प का चुनाव किया है, उसके हिसाब से. यदि कोई उम्मीदवार जिसका नाम 21.02.2020 के नोटिस में है, उसे साक्षात्कार में भाग लेने के लिए कॉल लेटर नहीं मिला है, तो वह इन फोन नंबरों पर संपर्क कर सकता है 0120 – 2405969 – 73, एक्सटेंशन नंबर 2038. या इस पते पर ईमेल भी कर सकता है. nvshqrect@gmail.com.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI