NWDA Recruitment 2021: नेशनल वाटर डेवलपमेंट एजेंसी (NWDA) ने कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं और इच्छुक अभ्यर्थी 25 जून 2021 तक आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी पर एक नजर डाल लेते हैं.


इन पदों पर होगी भर्ती
नोटिफिकेशन के मुताबिक जूनियर इंजीनियर सिविल के 16 पद, हिंदी ट्रांसलेटर के 1 पद, जूनियर अकाउंट ऑफिसर के 5 पद, अपर डिविजन क्लर्क के 12 पद, लोअर डिविजन क्लर्क के 23 पद और स्टेनोग्राफर के 5 पदों के लिए भर्ती की जाएगी. 


जरूरी तारीखें 
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 10 मई 2021
आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तारीख- 25 जून 2021
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख- 25 जून 2021


जरूरी योग्यता
जूनियर इंजीनियर सिविल के पदों के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित क्षेत्र में 3 साल का पॉलिटेक्निक डिप्लोमा, हिंदी ट्रांसलेटर के लिए मास्टर डिग्री, जूनियर अकाउंट ऑफिसर के लिए बीकॉम की डिग्री और 3 साल का एक्सपीरियंस, अपर डिविजन क्लर्क के लिए बैचलर डिग्री, लोअर डिविजन क्लर्क के लिए इंटरमीडिएट और स्टेनोग्राफर के लिए इंटरमीडिएट के साथ कंप्यूटर टाइपिंग का ज्ञान होना चाहिए. 


उम्र सीमा और आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 27 वर्ष होनी चाहिए. वहीं जूनियर अकाउंट ऑफिसर और हिंदी ट्रांसलेटर के पद के लिए अधिकतम आयु 30 वर्ष है. आवेदन शुल्क की बात करें तो जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के लिए 840 रुपये, एससी, एसटी और दिव्यांगों के लिए 500 रुपये है. इसके अलावा सभी कैटेगरी की महिलाओं के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है. 


ऐसे करें आवेदन
इन पदों पर आवेदन करने के लिए आपको नेशनल वाटर डेवलपमेंट एजेंसी की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.nwda.gov.in पर जाना होगा. यहां आपको भर्तियों से संबंधित पूरी जानकारी और आवेदन फॉर्म भरने का लिंक मिल जाएगा. आवेदन फॉर्म भरने से पहले नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ लें. 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI