Ishan Kishan Education: बिहार में यहां से पढ़े-लिखे हैं ईशान किशन, नोटबुक में होमवर्क की जगह करते थे ये काम
Ishan Kishan Education: बांग्लादेश के खिलाफ डबल सेंचुरी लगाकर रिकॉर्ड कायम करने वाले बिहार के ईशान किशन ने कितनी पढ़ाई की है और कहां से की है? आइये जानते हैं.
Ishan Kishan Educational Qualification: बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए वनडे मैच में धुंआधार बल्लेबाजी करके दोहरा शतक जड़ने वाले ईशान किशन को बचपन से पढ़ाई में कम और क्रिकेट में ज्यादा रुचि थी. बहुत कम उम्र में ही ईशान ने क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. उन्हें इसके लिए प्रेरित किया भाई राज किशन ने. क्रिकेट के अलावा ईशान को टेबिल टेनिस और बिलियर्डस खेलना पसंद हैं. खेलों में ज्यादा इंट्रेस्ट रखने वाले ईशान ने पढ़ाई कितनी की है और कहां से की है, जानते हैं.
पटना, बिहार के हैं ईशान
ईशान का पूरा नाम ईशान प्रणव कुमार पांडे किशन है. उनका निक नेम डेफिनेट है. 5 फुट 6 इंच के ईशान को बचपन से ही क्रिकेट का बहुत शौक था. उनका जन्म 18 जुलाई 1998 को नवादा, पटना में हुआ. उनकी पढ़ाई सब बिहार से ही पूरी हुई.
कौन-कौन है परिवार में
ईशान के पिता का नाम प्रणव कुमार पांडे है और वो एक बिल्डर हैं. उनकी मां का नाम सुचित्रा है और सुचित्रा हाउसवाइफ हैं. ईशान के बड़े भाई का नाम राज किशन है और वे भी क्रिकेट खेलते हैं. राज किसन ने स्टेट लेवल पर क्रिकेट खेला है. ईशान को इस क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए उन्होंने ही प्रेरित किया.
यहां से की पढ़ाई
ईशान की स्कूलिंग दिल्ली पब्लिक स्कूल, पटना से हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ईशान को छोटी उम्र से ही क्रिकेट में ज्यादा रुचि थी और वे पढ़ाई को सीरियसली नहीं लेते थे. उन्हें कई बार क्लास से भी निकाला गया क्योंकि वे नोटबुक पर क्रिकेट फील्ड ड्रॉ करते थे और टीचर्स की शिकायत थी कि वे पढ़ाई के लिए बिलकुल गंभीर नहीं हैं. स्कूलिंग के बाद ईशान ने कॉलेज ऑफ कॉमर्स, पटना से पढ़ाई की है.
सात साल में बने थे स्कूल क्रिकेट टीम के कैप्टन
छोटी उम्र से ही ईशान को क्रिकेट से इतना लगाव था कि मात्र साल साल की उम्र में उन्होंने अपने स्कूल क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व स्कूल वर्ल्ड कप के लिए किया था. इसका आयोजन अलीगढ़ में हुआ था. कुछ समस्याओं के कारण ईशान बिहार की जगह झारखंड से क्रिकेट खेलते हैं.
यह भी पढ़ें: 12वीं पास के लिए हेल्थ डिपार्टमेंट में नौकरी पाने का बढ़िया मौका
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI