Odisha 12th Exam 2021 Cancelled: ओडिशा में 12वीं की परीक्षा रद्द, मुख्यमंत्री ने कहा- एग्जाम से ज्यादा जीवन जरूरी
Odisha 12th Exam 2021 Cancelled: सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा रद्द किए जाने के बाद से अब तक हरियाणा, गुजरात, मध्य प्रदेश, यूपी समेत कई राज्य 12वीं की परीक्षाएं रद्द करने की घोषणा कर चुके हैं. इसी कड़ी में अब ओडिशा सरकार ने भी 12वीं की परीक्षा को कैंसल कर दिया है. इस संबंध में घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि एग्जाम से ज्यादा महत्वपूर्ण जीवन है.
ओडिशा सरकार ने भी शुक्रवार को उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद (CHSE) द्वारा आयोजित कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा को रद्द करने की घोषणा कर दी. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने महामारी की स्थिति को देखते हुए 12वीं की परीक्षा रद्द करने का आदेश दिया है. मुख्यमंत्री ने परीक्षा रद्द करने की घोषणा करते हुए कहा कि, “ एग्जाम से ज्यादा जीवन महत्वपूर्ण है.”
परीक्षाएं रद्द होने से छात्र-अभिभावक खुश
बता दें कि उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित कला, विज्ञान और वाणिज्य स्ट्रीम के लिए ओडिशा कक्षा 12 की परीक्षाएं 18 मई से शुरू होने वाली थीं.वहीं परीक्षा रद्द होने से छात्र और अभिभावकों ने राहत की सांस ली है. दरअसल कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए काफी समय से स्टूडेंट्स और अभिभावक 12वीं की परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे थे. वहीं जल्द ही 12वीं के स्टूडेंट्स को पास करने के लिए मूल्यांकन मानदंड भी जारी किया जाएगा.
10वीं की परीक्षा भी कर दी गई थी रद्द
वहीं माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (बीएसई), ओडिशा ने भी कक्षा 10 के छात्रों को अंक देने के लिए तौर-तरीके तय किए हैं. 3 मई से होने वाली वार्षिक हाई स्कूल सर्टिफिकेट (HSC), मध्यमा और स्टेट ओपन स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षाएं भी कोविड -19 के कारण रद्द कर दी गईं थी.
बोर्ड ने 30 जून को सभी परीक्षाओं के परिणाम प्रकाशित करने का संभावित लक्ष्य रखा है.
कई राज्य कर चुके हैं 12वीं की परीक्षा रद्द
बता दे कि सीबीएसई और सीआईएससीई की 12वीं की परीक्षा रद्द होने के बाद कई राज्यों जैसे हरियाणा, गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गोवा, उत्तराखंड और अब उत्तर प्रदेश व महाराष्ट्र ने भी 12वीं की परीक्षा रद्द कर दी हैं. वही कुछ और राज्यों के भी जल्दी ही फैसला घोषित किए जाने की संभावना है.
ये भी पढ़ें
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी ने कोरोना से अनाथ हुए बच्चों की मदद के लिए बढ़ाया हाथ, देगी फ्री एजुकेशन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI