(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Odisha 12th Result 2021:ओडिशा 12वीं साइंस -कॉमर्स स्ट्रीम रिजल्ट 2021 की तारीख घोषित, 31 जुलाई को आएगा परिणाम
Odisha 12th Result 2021:ओडिशा के स्कूल और जन शिक्षा विभाग ने CHSE ओडिशा 12वीं साइंस और आर्ट्स स्ट्रीम रिजल्ट 2021 की तारीख घोषित कर है. इन स्ट्रीम का परिणाम 31 जुलाई को जारी किया जाएगा.
काउंसिल फॉर हायर सेकेंडरी एजुकेशन (CHSE) ओडिशा 12वीं रिजल्ट 2021 की तारीख कंफर्म कर दी गई है. स्कूल और जन शिक्षा विभाग ने बुधवार को पुष्टि की कि साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम के लिए CHSE+2 परिणाम 31 जुलाई को जारी किया जाएगा. रिजल्ट जारी किए जाने के बाद साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम के छात्र आधिकारिक वेबसाइट orissaresults.nic.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकेंगे.
आर्ट्स और वोकेशन स्टडी के परिणाम जारी करने की तारीख कंफर्म नहीं
हालांकि CHSE ओडिशा आर्ट्स स्ट्रीम और वोकेशनल स्टडी के परिणाम जारी किए जाने की कोई तारीख अभी कंफर्म नहीं की गई है. इस संबंध में राज्य सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर कर आर्ट्स और वोकेशनल स्टडी के परीक्षा परिणाम प्रकाशित करने के लिए कुछ और समय देने का अनुरोध किया गया है.गौरतलब है कि पिछले महीने सुप्रीम कोर्ट ने राज्य बोर्डों को कक्षा 12 की परीक्षा के परिणाम 31 जुलाई तक घोषित करने के लिए कहा था.
कोरोना महामारी की वजह से रद्द कर दी गई थी 12वीं की परीक्षा
वहीं बता दें कि 5 जून को मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने वर्ष 2021 के लिए कक्षा 12 की परीक्षा रद्द करने की घोषणा की थी और कहा था कि कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के बीच राज्य सरकार के लिए छात्रों का जीवन सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने ये भी कहा था कि 12वीं परीक्षा का परिणाम असेसमेंट फॉर्मूले के आधार पर जारी किया जाएगा.
इंटरनल एग्जाम के आधार पर तैयार किया गया है 12वीं का रिजल्ट
गौरतलब है कि इस साल लगभग 3.5 लाख छात्र अपने सीएचएसई +2 परिणाम जारी किए जाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. सीएचएसई ओडिशा परिणाम 2021 कक्षा 10, कक्षा 11 और कक्षा 12 के इंटरनल एग्जाम में छात्रों द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार किया गया है. ओडिशा 12वीं रिजल्ट 2021 की तारीख के बारे में अधिक अपडेट के लिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट को चेक करते रहें.
बोर्ड को इस साल 90% से ज्यादा पासिंग प्रतिशत की उम्मीद
बता दें कि पिछले साल कुल छात्रों में से 74.95% ने ओडिशा कक्षा 12वीं की परीक्षा पास की थी. इस साल बोर्ड को 90% से अधिक पासिंग प्रतिशत रहने की उम्मीद है. दरअसल इस साल परीक्षा रद्द कर दी गई थी और परिणाम आंतरिक मूल्यांकन नीति के आधार पर तैयार किए गए हैं.
ये भी पढ़ें
MP Board 12th Result 2021: आज दोपहर 12 बजे आएगा MP बोर्ड की 12वीं कक्षा का परिणाम, ऐसे करें चेक
DU Result 2021: डीयू ने रिकॉर्ड 28 दिनों के भीतर जारी किया फाइनल ईयर का रिजल्ट
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI