Odisha Matric Exam 2021: ओडिशा में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (BSE) द्वारा इस साल 10वीं कक्षा की परीक्षा में शामिल होने के लिए 15151 छात्रों ने आवेदन पत्र भरा है. यह परीक्षा ऑफलाइन होगी. इस संबंध में BSE ने गुरुवार को प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि ऑफलाइन परीक्षा 30 जुलाई से शुरू होगी और आंसर कॉपी की जांच छह अगस्त से शुरू की जाएगी.


छात्रों ने BSE पर लगाए थे गंभीर आरोप


बता दें कि राज्य सरकार ने महामारी के मद्देनजर इस साल की मैट्रिक परीक्षा को रद्द कर दिया था और इसी के अनुरूप बीएसई ने पिछले महीने घोषणा की थी कि फॉर्म भरने वाले लगभग 98 प्रतिशत छात्रों ने वैकल्पिक पद्धति के आधार पर विभिन्न ग्रेड में परीक्षा उत्तीर्ण की. इसमें मूल्यांकन के साथ-साथ स्कूल में उनके पिछले प्रदर्शन को भी शामिल किया गया है. हालांकि, राज्य भर के कई छात्रों खासतौर पर प्राइवेट स्कूलों के छात्रों ने आरोप लगाया कि उन्हें उनके मानक और अपेक्षाओं से कम मार्कस दिए गए हैं.


मूल्यांकन के विवादास्पद तरीके पर सवाल उठाते हुए कई छात्रों ने बीएसई की भूमिका की आलोचना की थी और राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन किया. आरोप है कि बीएसई ने अपने संबंधित स्कूल के शिक्षकों द्वारा जमा किए गए कुछ छात्रों के अंकों के साथ छेड़छाड़ की.


परिणाम से असंतुष्ट छात्रो के लिए आयोजित की जा रही है परीक्षा


चौतरफा आलोचनाओं के बाद BSE ने असंतुष्ट छात्रों के लिए ऑफलाइन परीक्षा आयोजित करने की घोषणा की है जिसमें छात्रों को परीक्षा केंद्रों पर उपस्थित होना होगा. गौरतलब है कि परीक्षा की तैयारी एवं परीक्षा देने के लिए सिर्फ चार सप्ताह का समय दिया गया है. बोर्ड ने यह भी निर्णय लिया है कि ऑफलाइन परीक्षा में छात्रों द्वारा प्राप्त अंक फाइनल होंगे.


ये भी पढ़ें


NEET UG 2021: कुवैत के बाद अब दुबई में भी बनाया गया NEET एग्जाम सेंटर


AP Inter Result 2021: आंध्र प्रदेश 12वीं के नतीजे आज 4 बजे होंगे घोषित, ऐसे चेक करें परिणाम


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI