Odisha 2019 Civil Services Exam Postponed: जनरल स्टडीज पेपर वन और पेपर टू स्थगित, अब 02 जनवरी को होगी परीक्षा
Odisha Public Service Commission ने कल आयोजित होने वाले ओडिशा सीएसई के जनरल स्टडीज के पेपर वन और टू को भारत बंद के कारण स्थगित कर दिया है. अब यही परीक्षा 02 जनवरी 2021 के दिन आयोजित होगी.
Odisha Public Services Exam 2019 Postponed: ओडिशा सिविल सर्विसेस मुख्य परीक्षा को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. यह फैसला कल होने वाले भारत बंद के कारण लिया गया है. इस बारे में ओडिशा पब्लिक सर्विस कमीशन ने एक नोटिस के द्वारा जानकारी दी. कल यानी 08 दिसंबर को होने वाले जनरल स्टडीज के पेपर वन और पेपर टू को स्थगित कर दिया गया है. नये शेड्यूल के अनुसार अब यह परीक्षा 02 जनवरी 2021 के दिन आयोजित होगी.
दरअसल भारत बंद के कारण कैंडिडेट्स को कम्यूट करने में समस्या आ सकती है, इसे देखते हुए ओडिशा पब्लिक सर्विस कमीशन ने परीक्षा की तारीख आगे बढ़ायी है.
केवल बदली है परीक्षा तारीख -
यहां यह भी बताना जरूरी हो जाता है कि कमीशन ने केवल परीक्षा की तारीख बदली है बाकी किसी और प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है. परीक्षा पुराने वैन्यू, पुराने समय पर पुराने नियमों के साथ ही आयोजित होगी केवल परीक्षा तारीख नई है. इस बारे में विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए ओपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं जिसका पता है – opsc.gov.in.
नये एडमिट कार्ड नहीं होंगे इश्यू –
कमीशन ने नोटिस में यह भी साफ किया है कि परीक्षा की तारीख बदली है लेकिन इसके लिए नये एडमिट कार्ड इश्यू नहीं किए जाएंगे. पुराने एडमिट कार्ड्स पर ही कैंडिडेट परीक्षा दे सकेंगे.
ओपीएससी ने ओडिशा पब्लिक सर्विस कमीशन की प्री परीक्षा 15 मार्च को आयोजित की थी. इस प्री परीक्षा में सेलेक्ट कैंडिडेट्स ही मेन्स परीक्षा दे सकते हैं जो कल आयोजित होनी थी. मेन्स के बाद बारी आएगी साक्षात्कार की. मेन्स और साक्षात्कार में आए अंकों के आधार पर कैंडिडेट्स की मेरिट लिस्ट तैयार होती है. एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेस में करियर बनाने की इच्छा रखने वाले कैंडिडेट्स यह परीक्षा देते हैं. बाकी किसी भी विषय में विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए ओडिशा पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं, यहां आपको हर जानकारी मिल जाएगी.
CA Foundation December Exam Postponed: ICAI ने कल आयोजित होने वाले सीए फाउंडेशन एग्जाम को किया स्थगित IAS Success Story: ढ़ाई साल के बच्चे को छोड़कर की तैयारी और डॉ. अनुपमा पहले ही अटेम्पट में बनीं IAS अधिकारीEducation Loan Information:
Calculate Education Loan EMI