Odisha Class 12 Commerce Result 2020  Declared: काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (CHSE), ओडिशा ने क्लास 12वीं के कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट घोषित कर दिया है. वे स्टूडेंट्स जिन्होंने इस साल ओडिशा बोर्ड बारहवीं की कॉमर्स स्ट्रीम की परीक्षा दी हो वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का एड्रेस है orrisaresults.nic.in. रिजल्ट एक और वेबसाइट पर भी देखा जा सकता है जो सीएचएसई की आधिकारिक वेबसाइट है, इसका पता है chseodisha.nic.in. ट्रैफिक बहुत अधिक होने की वजह से संभव है कि वेबसाइट्स काम न करें. ऐसे में स्टूडेंट्स धीरज रखें जब लोड कम होगा तो वेबसाइट अपने आप काम करने लगेगी.


कोरोना के कारण रिजल्ट हुआ लेट –


इस साल ओडिशा बोर्ड क्लास बारहवीं में कॉमर्स स्ट्रीम में कुल 25,000 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी. ये परीक्षाएं पूरे राज्य के करीब 1143 सेंटर्स पर संपन्न हुई थी. इस साल आंसरशीट की चेकिंग कोरोना के कारण काफी लेट हो गई थी. यही नहीं कोरोना के कारण जो पेंडिंग एग्जाम कैंसिल कर दिए गए थे उनमें एसेसमेंट स्कीम के आधार पर बोर्ड ने मार्क्स दिए हैं. इस साल का कॉमर्स स्ट्रीम का कुल पास प्रतिशत 74.95 परसेंट गया है.


आपकी जानकारी के लिए बता दें अभी पिछले हफ्ते ही ओडिशा बारहवीं का साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट घोषित हुआ है. इस साल साइंस का कुल पास प्रतिशत रहा 72.33 परसेंट. अभी ओडिशा बोर्ड के क्लास 12 के आर्ट और वोकेशनल कोर्सेस का रिजल्ट भी घोषित नहीं हुआ है. ऐसी उम्मीद है कि अगस्त माह के अंत तक यह रिजल्ट भी डिक्लेयर हो जाएंगे. इस साल कोरोना के कारण सभी स्ट्रीम्स के रिजल्ट डिक्लेयर होने में काफी लेट हो गया है.


Indian Army Recruitment नहीं हुआ है साल 2021 तक के लिए स्थगित, अफवाहों से बचें

UPSC ने CAPF 2020 रिक्रूटमेंट के अंतर्गत 209 पदों पर मांगे आवेदन, ऐसे करें अप्लाई

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI