Odisha Class 12 Arts Result 2020 Declared: काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन ने ओडिशा क्लास 12वीं का आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट डिक्लेयर कर दिया गया है. इसी के साथ 2.18 लाख स्टूडेंट्स का इंतजार भी खत्म हो गया है. रिजल्ट देखने के लिए कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट्स पर जा सकते हैं, जिसका पता है orrisaresults.nic.in और chseodisha.nic.in.


इस बार का रिजल्ट सभी परीक्षाओं को कंडक्ट कराए बिना घोषित हुआ है. इस साल सोशियोलॉजी, ज्योग्राफी और भी बहुत से विषयों की परीक्षा संपन्न नहीं हो पाई थी. स्टूडेंट्स को एवरेज मार्क्स के बेसिस पर अंक दिए गए हैं. इस बार का रिजल्ट पिछले साल के रिजल्ट से जरा सा बेहतर है, लेकिन ओवरऑल सभी स्ट्रीम्स में सबसे खराब गया है.


साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स में से सबसे खराब प्रदर्शन आर्ट्स के स्टूडेंट्स का रहा. एग्जाम पास करने के लिए कैंडिडेट को कुल 33 प्रतिशत अंकों की आवश्यकता होती है. हर विषय में भी अलग से 33 प्रतिशत अंक होने चाहिए. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस साल परीक्षा में बैठे 2.18 लाख कैंडिडेट्स में से करीब 67.56 प्रतिशत ने परीक्षा पास कर ली है, यह प्रतिशत पिछले साल से ज्यादा है जब कुल पास प्रतिशत 65.89 था. पर तीनों स्ट्रीम्स की अगर बात करें तो साइंस का कुल पास प्रतिशत गया 72.33, कॉमर्स का कुल पास प्रतिशत गया 74.95 और आर्ट्स का गया सबसे खराब गया 67.56.


 


ऐसे देखें रिजल्ट –


सीएचएसई ओडिशा का क्लास बारहवीं का रिजल्ट देखने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें.




  • रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट यानी orrisaresults.nic.in या chseodisha.nic.in पर जाएं.

  • इसके बाद होमपेज पर उस लिंक पर जाएं जिस पर लिखा हो Download Result Link.

  • यहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर और इमेज टेक्स्ट डालें.

  • इतना करते ही आपका रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.


यहां से रिजल्ट देखें, डाउनलोड करें और चाहें तो भविष्य के लिए एक प्रिंट भी निकालकर रख सकते हैं.


IAS Success Story: फुल टाइम जॉब के साथ यशिनी, ऐसे बनीं UPSC टॉपर

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI