(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Odisha Class 12 आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट कल इस समय होगा घोषित
Council Of Higher Secondary Education Odisha कल यानी 05 सितंबर को क्लास 12वीं का आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट शाम को 4 बजे घोषित करेगा.
Odisha Class 12 Arts Result 2020: काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन, ओडिशा क्लास 12 का आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट कल यानी 05 सितंबर को शाम को चार बजे घोषित करेगा. इस बाबत जानकारी स्टेट एजुकेशन मिनिस्टर ने ट्वीट के माध्यम से दी. वे स्टूडेंट्स जिन्होंने इस साल ओडिशा क्लास 12 आर्ट्स स्ट्रीम की परीक्षा दी हो वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट्स का पता है orrisaresults.nic.in और chseodisha.nic.in. सीएचएसई ओडिशा आर्ट्स रिजल्ट 2020 के घोषित होने का दिन और समय स्टेट एजुकेशन मिनिस्टर द्वारा बताया गया. इस साल करीब 2.18 लाख स्टूडेंट्स ने ओडिशा बोर्ड की आर्ट स्ट्रीम बारहवीं की परीक्षा दी है. हालांकि कुछ परीक्षाएं लॉकडाउन के कारण संपन्न नहीं हो पाईं थी जिन्हें बाद में कैंसिल कर दिया गया. इन विषयों में स्टूडेंट्स को स्पेशल एसेसमेंट स्कीम के अंतर्गत अंक दिए जाएंगे.
ऐसेसमेंट स्कीम के आधार पर मिलेंगे अंक –
ओडिशा बोर्ड के 12वीं कक्षा के आर्ट्स स्ट्रीम के सभी एग्जाम कोरोना और लॉकडाउन के कारण संपन्न नहीं हो पाए थे. इस वजह से वे परीक्षाएं जो नहीं हो पायी थी उनमें स्टूडेंट्स को अल्टरनेटिव एसेसमेंट स्कीम के आधार पर अंक दिए जाएंगे. दरअसल ओडिशा बोर्ड की क्लास 12 की आर्ट्स स्ट्रीम की परीक्षाओं के संपन्न होने के दौरान ही देशव्यापी लॉकडाउन घोषित कर दिया गया था और कुछ परीक्षाएं बीच में ही रह गयी थी. पहले परीक्षा कुछ समय बाद कराने की योजना थी लेकिन जब कोरोना में कोई सुधार नहीं आया तो अंततः एग्जाम कैंसिल कर दिए गए और एसेसमेंट स्कीम के आधार पर मार्क्स देने का फैसला बोर्ड ने लिया. इस स्कीम के तहत अगर किसी स्टूडेंट ने तीन विषयों की भी परीक्षा दी है तो उन तीन विषयों में से बेस्ट नंबर्स का एवरेज निकालकर स्टूडेंट को बचे विषयों में अंक दे दिए जाएंगे.
बाकी रिजल्ट -
आपकी जानकारी के लिए बता दें अभी कुछ समय पहले ही ओडिशा बारहवीं का साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट घोषित हुआ था. इस साल साइंस का कुल पास प्रतिशत रहा 72.33 परसेंट. लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों की तुलना में साइंस स्ट्रीम में बेहतर रहा, जिसमें उनका कुल पास प्रतिशत गया 75.02 जो लड़कों से कहीं ज्यादा था. अगर कॉमर्स की बात करें तो इसमें कुल पास प्रतिशत 74.95 रहा.
दिल्ली में 30 सिंतबर तक बंद रहेंगे स्कूल लेकिन इस क्लास के छात्र स्कूल जाकर टीचर से ले सकते हैं सलाह CBSE बोर्ड Compartment Exam 2020 की डेटशीट रिलीज, इस तारीख से होगी परीक्षाEducation Loan Information:
Calculate Education Loan EMI