(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Odisha Class 12 कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट 19 अगस्त 2020 को होगा घोषित, पढ़ें पूरी खबर
Council Of Higher Secondary Education Odisha ने साफ किया है कि ओडिशा क्लास 12 का कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट 19 अगस्त, बुधवार को सुबह 11.30 बजे डिक्लेयर किया जाएगा.
Odisha Class 12 Commerce Result 2020: काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन, ओडिशा ने क्लास 12वीं के कॉमर्स स्ट्रीम के रिजल्ट के घोषित होने की तारीख और समय साफ कर दिया है. ताजा अपडेट के अनुसार ओडिशा क्लास 12 कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट 19 अगस्त 2020 को सुबह साढ़े ग्यारह बजे घोषित किया जाएगा. वे स्टूडेंट्स जिन्होंने इस साल ओडिशा क्लास 12 कॉमर्स स्ट्रीम की परीक्षा दी हो वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट्स का पता है orrisaresults.nic.in और chseodisha.nic.in.सीएचएसई ओडिशा कॉमर्स रिजल्ट 2020 के घोषित होने का दिन और समय स्कूल एंड मास एजुकेशन मिनिस्टर समीर रंजन दास द्वारा बताया गया.
आधिकारिक वेबसाइट पर देखें रिजल्ट –
ओडिशा बोर्ड के 12वीं कक्षा के कॉमर्स स्ट्रीम के सभी एग्जाम कोरोना और लॉकडाउन के कारण संपन्न नहीं हो पाए थे. इस वजह से वे परीक्षाएं जो नहीं हो पायी थी उनमें स्टूडेंट्स को अल्टरनेटिव एसेसमेंट स्कीम के आधार पर अंक दिए जाएंगे. दरअसल ओडिशा बोर्ड की क्लास 12 की कॉमर्स स्ट्रीम की परीक्षाओं के संपन्न होने के दौरान ही देशव्यापी लॉकडाउन घोषित कर दिया गया था और कुछ परीक्षाएं बीच में ही रह गयी थी. पहले परीक्षा कुछ समय बाद कराने की योजना थी लेकिन जब कोरोना में कोई सुधार नहीं आया तो अंततः एग्जाम कैंसिल कर दिए गए और एसेसमेंट स्कीम के आधार पर मार्क्स देने का फैसला बोर्ड ने लिया.
आपकी जानकारी के लिए बता दें अभी पिछले हफ्ते ही ओडिशा बारहवीं का साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट घोषित हुआ है. इस साल साइंस का कुल पास प्रतिशत रहा 72.33 परसेंट. लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों की तुलना में साइंस स्ट्रीम में बेहतर रहा, जिसमें उनका कुल पास प्रतिशत गया 75.02 जो लड़कों से कहीं ज्यादा था. पिछले साल कोरोना जैसी कोई समस्या नहीं थी इसलिए रिजल्ट जून के महीने में घोषित कर दिए गए थे जबकि इस साल रिजल्ट लेट होते-होते अगस्त माह तक पहुंच गए हैं.
JEE मेन एडमिट कार्ड 2020 हुआ जारी, इस वेबसाइट से करें डाउनलोड Admission 2020: IGNOU ने आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त तक बढ़ाई, पढ़ें पूरी खबरEducation Loan Information:
Calculate Education Loan EMI