Odisha Class 12 Result 2020: काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन, ओडिशा ने क्लास 12वीं के साइंस स्ट्रीम रिजल्ट के घोषित होने की तारीख साफ कर दी है. ताजा अपडेट के अनुसार ओडिशा क्लास 12 साइंस स्ट्रीम का इस साल का रिजल्ट 12 अगस्त 2020 को डिक्लेयर किया जाएगा. वे स्टूडेंट्स जिन्होंने इस साल ओडिशा क्लास 12 साइंस स्ट्रीम की परीक्षा दी हो वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता है orrisaresults.nic.in. सीएचएसई ओडिशा रिजल्ट 2020 के घोषित होने का दिन और समय ओडिशा सरकार के स्कूल एंड मास एजुकेशन डिपार्टमेंट ने अपने ऑफिशियल एकाउंट से ट्वीट करके बताया. इसके साथ ही यह भी पक्का हो गया कि ओडिशा क्लास 12वीं का साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट स्कूल एंड मास एजुकेशन मिनिस्टर समीर रंजन दास द्वारा जारी किया जाएगा.


आधिकारिक वेबसाइट पर देखें रिजल्ट –


जैसा कि हर साल होता है, घोषित होने के बाद रिजल्ट ऑनलाइन ही देखे जा सकेंगे जिसके लिए स्टूडेंट्स को orrisaresults.nic.in नामक वेबसाइट पर जाना होगा. यहां यह भी बताना आवश्यक हो जाता है कि ओडिशा बोर्ड के 12वीं कक्षा के सभी एग्जाम कोरोना और लॉकडाउन के कारण संपन्न नहीं हो पाए थे. इस वजह से वे परीक्षाएं जो नहीं हो पायी थी उनमें स्टूडेंट्स को अल्टरनेटिव एसेसमेंट स्कीम के आधार पर अंक दिए जाएंगे. दरअसल ओडिशा बोर्ड की क्लास 12 की साइंस स्ट्रीम की परीक्षाएं 06 से 28 मार्च 2020 के बीच आयोजित होनी थी तभी 23 मार्च को देशव्यापी लॉकडाउन घोषित कर दिया गया और कुछ परीक्षाएं बीच में ही रह गयी. पहले परीक्षा बाद में कराने की योजना थी लेकिन जब कोरोना में कोई सुधार नहीं आया तो अंततः एग्जाम कैंसिल कर दिए गए और एसेसमेंट स्कीम के आधार पर मार्क्स देने का फैसला बोर्ड ने लिया. यही नहीं बोर्ड ने स्टूडेंट्स को सीबीएसई की तर्ज पर यह छूट भी दी है कि अगर वे अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं होते हैं तो बाद में होने वाली परीक्षाएं दे सकते हैं. जब बोर्ड को लगेगा की परीक्षा कराने लायक स्थिति हो गयी है, उस समय एग्जाम कराए जाएंगे. जो स्टूडेंट इन ऑप्शनल एग्जाम्स में बैठने का फैसला करते हैं, उनके इन्हीं अंकों को अंतिम माना जाएगा.


MP E-Pravesh Admissions 2020: मध्य प्रदेश ई-प्रवेश पोर्टल हुआ आरंभ, यूजी कोर्स के लिए करें अप्लाई 

Rajasthan PTET 2020 परीक्षा फिर हुयी स्थगित, 4 लाख स्टूडेंट्स को करना होगा और इंतजार

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI