Odisha Government & UNICEF Launches Activity Calendar For Students: लॉकडाउन के दौरान बच्चों को व्यस्त रखना और उनमें नैतिक शिक्षा के बीज डालने के ऐम के साथ ओडिशा सरकार ने यूनीसेफ के साथ मिलकर सराहनीय कदम उठाया है. उन्होंने एक एक्टिविटी कैलेंडर लांच किया है, जिसकी सहायता से 16 लाख से ऊपर बच्चों को ऐसी एक्टिविटीज़ करायी जायेंगी जो उन्हें पढ़ायें – सिखायें भी और मज़े भी करायें. ये फन एक्टिविटीज़ पर आधारित कैलेंडर विशेषकर लॉकडाउन पीरियड के दौरान बच्चों को इंगेज रखने और मोटिवेट करने के लिये लांच किया गया है. जैसा कि हम जानते हैं लॉकडाउन की वजह से सभी स्कूल्स बंद कर दिये गये हैं. एकेडमिक इयर में न चाहते हुये भी लंबी रुकावट आ गयी है. सब कुछ बंद पड़ा है. ऐसे में बच्चों को किसी कायदे के काम में जुझायें रखना भी अपने आप में किसी चैलेंज से कम नहीं. ऐसी आशा है कि यह एकेडमिक कैलेंडर बच्चों की मदद करेगा.
लाखों बच्चों के लिये की गयी व्यवस्था –
करीब 72,587 आंगनवाड़ी केंद्र जिनमें 16.13 लाख बच्चे तीन से छ साल की उम्र के हैं, कोविड – 19 की वजह से हुये लॉकडाउन के कारण बंद पड़े हैं. ऐसी स्थिति में एकेडमिक कैलेंडर जैसे प्रयास यह सुनिश्चित करेंगे की बच्चे इस मौके पर भी सीखते रहें. इसके साथ ही बच्चों की मेंटल वेलबीइंग भी इन एक्टिविटीज़ के द्वारा इम्प्रूव होगी. इस कैलेंडर के अंतर्गत हर महीने की एक थीम होगी, जिसके अनुसार बच्चों को एक्शन सांग, डांस, पेंटिंग और स्टोरी टैलिंग जैसी कक्षाओं में व्यस्त रखा जायेगा. यही नहीं इन एक्टिविटीज़ में अच्छी आदतें जैसे हाथ धोना, हाइजीन और सैनिटेशन का ख्याल रखना, सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो करना, इंफेक्शंस से बचना जैसी जरूरी चीजें भी सिखायी जायेंगी. घर के काम जैसे पेड़ों को पानी देना और कपड़े तहाना भी बच्चों को सिखाया जायेगा. आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा यह एक्टिविटी कैलेंडर डिजिटली सभी पैरेंट्स से शेयर किया जायेगा और जिन परिवारों के पास नेट कनेक्टिविटी या दूसरी सुविधायें नहीं हैं, उन्हें इस कैलेंडर की प्रिंटेड कॉपीज़ दी जायेंगी.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI