Odisha Government Reduces Syllabus By 30%: काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन, ओडिशा ने  इस एकेडमिक ईयर के लिए आखिरकार स्कूल सिलेबस को तीस प्रतिशत कम कर दिया है. काउंसिल ने कोरोना के कारण पढ़ाई का जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई करने के लिए सिलेबस को घटाया है. इसके साथ ही इस साल एकेडमिक सेशन काफी लेट भी हो गया है, इस वजह से भी सिलेबस कम किया गया है. दसअसल कोरोना के कारण ओडिशा में 31 अगस्त तक तो स्कूल बंद ही हैं. अब बचे समय में सब कुछ कराना वो भी समय सीमा के अंदर संभव नहीं होगा. नया सिलेबस बीएसई ओडिशा और सीएचएसई ओडिशा की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है.


इस बारे में स्कूल और मास एजुकेशन मिनिस्टर समीर रंजन दास ने कुछ दिनों पहले सूचना दी थी कि सरकार सिलेबस घटाने पर विचार कर रही है और आज यह फैसला आ भी गया. इस बाबत राज्य के जन शिक्षा मंत्री ने कहा, "ओडिशा अब कोविड ​​-19 मामलों में चरम पर है और सितंबर का महीना कोरोनो वायरस के खिलाफ लड़ाई में भी महत्वपूर्ण है." उन्होंने आगे कहा कि ओडिशा के सभी स्कूलों को राज्य सरकार के पिछले निर्णय के अनुसार 31 अगस्त, 2020 तक बंद रहने का आदेश दिया गया था.”


और भी बोर्ड घटा चुके हैं सिलेबस -


सीबीएसई, आईसीएएसई, हरियाणा, राजस्थान, गोआ, गुजरात, वेस्ट बंगाल आदि बहुत से बोर्ड पहले ही सिलेबस कम कर चुके हैं. हालांकि ऐसा केवल वन टाइम मेजर के रूप में इस साल के लिए किया गया है. इसी तर्ज पर अब ओडिशा सरकार ने भी सिलेबस कम कर दिया है. इससे स्टूडेंट्स को काफी राहत मिलेगी.


नया सिलेबस इन दोनों वेबसाइट्स पर उपलब्ध होगा, जहां से इसे देखा जा सकता है – bseodisha.nic.in, यह बीएसई ओडिशा की वेबसाइट है और chseodisha.nic.in, यह सीएचएसई, ओडिशा की वेबसाइट है.


  NEET 2020: रिलीज होने के तीन घंटे के भीतर चार लाख एडमिट कार्ड हुए डाउनलोड


IAS Success Story: कभी अंग्रेजी बनी थी बाधा, फिर हिंदी में दिया साक्षात्कार और बन गए टॉपर

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI