Odisha Government To Conduct Online Classes: देश में हर तरफ ऑनलाइन क्लासेस या टीवी ब्रॉडकास्ट के माध्यम से पढ़ाई शुरू हो चुकी है या होने वाली है. दरअसल कोरोना के बढ़ते केस की वजह से लॉकडाउन को आगे बढ़ाया जा सकता हैय वर्तमान स्थिति को देखते हुये पढ़ाई का और नुकसान न हो इसके लिये अधिकतर स्कूल, कॉलेजों ने ऑनलाइन कक्षाएं प्रारंभ कर दी हैं. इसी क्रम में ओडिशा सरकार भी योजना बना रही है.


ओडिशा के सरकारी स्कूलों में जल्द ही ऑनलाइन क्लासेस आरंभ की जायेंगी. फिलहाल ये कक्षाएं कक्षा दस के लिये हैं. इन कक्षाओं को संचालित करने के लिये ओडिशा गर्वनमेंट ने दीक्षा नाम का एप्लीकेशन भी लांच किया है. कैंडिडेट्स जिनके पास लैपटॉप, कंप्यूटर और इंटरनेट की सुविधा है उनसे दीक्षा एप को डाउनलोड करने के लिये कहा गया है.


हालांकि कई प्राइवेट स्कूल पहले ही अपने यहां ऑनलाइन कक्षाएं शुरू कर चुके हैं लेकिन बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर न होने की वजह से सरकारी स्कूल के बच्चे नहीं पढ़ पा रहे थे. अब इस नये एप्लीकेशन की मदद से वे भी पढ़ सकेंगे.


कक्षा दस से होगी शुरुआत –


इस क्रम में वे स्टूडेंट्स जो कक्षा दस में प्रमोट किये गये हैं, उनसे शुरुआत होगी और सबसे पहले उनकी क्लास ली जायेगी. कोरोना के कारण हुये लॉकडाउन की वजह से स्टूडेंट्स से अभी यही अपेक्षा है कि वे घरों के अंदर ही रहें और वहीं से पढ़ाई करें. चूंकि लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है, ऐसे में एजुकेशनल इंसटीट्यूशंस भी 17 जून के लिये बंद कर दिये गये हैं. यह काफी लंबा समय है, जिसका सदुपयोग करने के लिये ऑनलाइन कक्षाएं ही एकमात्र चारा हैं.


दीक्षा एप्लीकेशन –


दीक्षा एक राष्ट्रीय मंच है जिसके माध्यम से शिक्षक, छात्र और अभिभावक सभी स्कूल गतिविधियों के बारे में एक-दूसरे से चर्चा कर सकते हैं. यहां शिक्षक एक-दूसरे से संपर्क कर सकते हैं, संस्थान के द्वारा की जाने वाली घोषणाएं पा सकते हैं औऱ किसी भी विषय के इतिहास आदि के बारे में भी पता कर सकते हैं. ठीक इसी तरह स्टूडेंट्स भी शिक्षकों से अपनी समस्या कहकर तुरंत ही उसका जवाब भी पा सकते हैं. कुल मिलाकर यह शिक्षकों और स्टूडेंट्स के बीच में सेतू का काम करेगा.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI