Odisha School Closed: देश में कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच विभिन्‍न राज्‍यों में स्‍कूलों को दोबारा बंद करने के निर्देश जारी किए गए हैं.  COVID-19 मामलों में तेज वृद्धि के बीच ओडिशा सरकार ने ​​कक्षा 1 से 5 के छात्रों के लिए स्कूलों को फिर से खोलने (Open) के अपने फैसले पर रोक लगा दी है. स्कूल और जन शिक्षा मंत्री एसआर दास (S.R. Das) ने एक बयान में कहा कि अधिकारियों ने राज्य भर के विभिन्न प्राथमिक स्कूलों का दौरा किया और हितधारकों के साथ चर्चा के बाद यह निर्णय लिया है.

मंत्री (Minister) ने कहा है कि कोविड संकम्रण के दैनिक मामलों में वृद्धि को ध्यान में रखते हुए और राज्य भर में माता-पिता द्वारा प्रदान की गई प्रतिक्रिया के आधार पर हमने कक्षा 1 से 5 के छात्रों के लिए स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला नहीं किया है. एसआर दास ने बताया कि कक्षा 6 से 10 के छात्रों के लिए ऑफलाइन (Offline) कक्षाएं अभी भी जारी रहेंगी. उन्होंने यह भी कहा कि ऑफ़लाइन परीक्षा जैसा कि पहले निर्धारित था, COVID-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आयोजित की जाएंगी. ओडिशा में कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं, नए रोगियों में 17 से 18 वर्ष की उम्र के बच्चे भी शामिल हैं.
High Court Bharti : चंडीगढ़ हाईकोर्ट में स्टेनो टाइपिस्ट और स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्तियां, ग्रेजुएट युवा करें आवेदन


​​​बढ़ रहे कोरोना के मामले 


जानकारी के अनुसार ओडिशा में अन्य राज्यों जी तरह तेजी से कोरोना का ग्राफ बढ़ रहा है. रविवार को 424 और कोरोना वायरस के मामले दर्ज किए गए.  नए रोगियों में से 67 मरीजों की आयु 18 वर्ष से कम है. ऐसे में राज्‍य सरकार किसी भी तरह का रिस्‍क नहीं लेना चाहती है. उसने बच्‍चों की सुरक्षा को देखते हुए ये कदम उठाया है.


RBI Recruitment 2022: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर भर्तियां, कब से कर सकते हैं आवदेन?


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI