BSE Odisha HSC Result 2020 Live Updates: ओडिशा बोर्ड दसवीं का परिणाम हुआ जारी, स्टूडेंट्स ऐसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट

Board Of Secondary Education (BSE) ओडिशा ने दसवीं का रिजल्ट डिक्लेयर कर दिया है. स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट देखने के लिए bseodisha.nic.in या orrisaresults.nic.in पर करें लॉगइन.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 29 Jul 2020 11:23 AM
UK Board 10th & 12th Result 2020, UBSE Result Live Updates: इतने स्टूडेंट्स ने दी इस साल परीक्षा
इस साल उत्तराखंड बोर्ड 12वीं की परीक्षा में 147588 और दसवीं में 119216 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. कुल 2 लाख 66 हजार 804 छात्र-छात्राओं ने इस साल परीक्षा दी थी.
Odisha Board 10th Result 2020, BSE Class 10 Result Live Updates, orissaresults.nic.in 2020: रिजल्ट का प्रिंट आउट प्रोविजनल मार्कशीट के रूप में आएगा काम
स्टूडेंट्स को मार्कशीट स्कूलों से ही मिलेगी. ऐसे में अपने रिजल्ट का प्रिंटआउट जरूर ले लें. ये आपके प्रोविजनल मार्कशीट के रूप में काम आ सकती है.
Odisha Board 10th Result 2020, BSE Class 10 Result Live Updates, orissaresults.nic.in 2020: 10.30 बजे जारी हो सकता है रिजल्ट
सचिव रामाशीस हाजरा के मुताबिक ओडिशा बोर्ड का रिजल्ट आज सुबह 10.30 बजे घोषित किया जा सकता है. पहले खबर थी कि रिजल्ट 10 बजे जारी किया जाएगा. इस साल 5 लाख से ज्यादा छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे.
Odisha Board 10th Result 2020, BSE Class 10 Result Live Updates, orissaresults.nic.in 2020: 100 स्टूडेंट्स को मिलेंगे 5000 रुपये
मुख्यमंत्री मेधाब्रुती पुरस्कार योजना के तहत सरकार टॉप 100 स्टूडेंट्स को 5000 रुपये का पुरस्कार देगी. इसके तहत करीब 40,000 छात्रों को स्कॉलरशिप दी जाएगी.
Odisha Board 10th Result 2020, BSE Class 10 Result Live Updates, orissaresults.nic.in 2020: स्टूडेंट्स को मिलेगा दोबारा एग्जाम देने का मौका
जो स्टूडेंट्स इस एग्जाम में पास नहीं हो पाएंगे, उन्हें दोबारा परीक्षा देने का मौका मिलेगा. ऐसे छात्रों की सप्लीमेंट्री की परीक्षा ली जाएगी
Odisha Board 10th Result 2020, BSE Class 10 Result Live Updates, orissaresults.nic.in 2020: प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए जारी होगा रिजल्ट
ओडिशा बोर्ड प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए रिजल्ट घोषित करेगा. कुछ ही देर में बोर्ड की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू होने वाली है. स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म होने वाला है.
Odisha Board 10th Result 2020, BSE Class 10 Result Live Updates, orissaresults.nic.in 2020: पिछले साल ऐसा रहा था रिजल्ट
पिछले साल ओडिशा बोर्ड दसवीं की परीक्षा में कुल 5.62 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. पिछले साल 84.62 प्रतिशत स्टूडेंट्स ने सफलता हासिल की थी. साल 2019 में 10वीं क्लास के एग्जाम में कुल 2,05,470 लड़कियां और 1,91,655 लड़के पास हुए थे.
Odisha Board 10th Result 2020, BSE Class 10 Result Live Updates, orissaresults.nic.in 2020: रिजल्ट चेक करने के लिए ये स्टेप करें फॉलो
ओड़िशा बोर्ड दसवीं का रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स सबसे पहले बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ओडिशा (bse odisha) की आधिकारिक वेबसाइट www.bseodisha nic.in पर जाएं. इसके बाद रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद 10वीं का रिजल्ट लिंक देखें और अपनी डिटेल सबमिट करके रिजल्ट चेक करें.
Odisha Board 10th Result 2020, BSE Class 10 Result Live Updates, orissaresults.nic.in 2020: पिछले साल इस दिन जारी हुआ था रिजल्ट
पिछले साल ओडिशा एचएससी के परिणाम 21 मई को जारी किए गए थे, लेकिन इस साल कोरोना वायरस और लॉकडाउन की वजह से दसवीं की कॉपियों का मूल्यांकन प्रभावित हुआ और रिजल्ट में देरी हुई.
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ओडिशा {Odisha Board} आज कक्षा 10वीं के नतीजे घोषित करेगा. स्कूल एंड मास एजुकेशन मंत्री समीर दास ने कहा कि 10 वीं के नतीजे आज, 29 जुलाई की सुबह 10 बजे घषित किए जाएंगे.
Odisha Board 10th Result 2020, BSE Class 10 Result Live Updates, orissaresults.nic.in 2020: इस साल इतने स्टूडेंट्स हुए शामिल
इस साल ओडिशा बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा में करीब पांच लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. बोर्ड परीक्षाएं फरवरी-मार्च 2020 में आयोजित की गईं थी.
Odisha Board 10th Result 2020, BSE Class 10 Result Live Updates, orissaresults.nic.in 2020: 12वीं के रिजल्ट के लिए करना होगा इंतजार
शिक्षा मंत्री समीर दास के मुताबिक 12वीं के रिजल्ट के लिए स्टूडेंट्स को अभी थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है. अगस्त के दूसरे या तीसरे हफ्ते में 12वीं के रिजल्ट की घोषणा की जा सकती है.
Odisha Board 10th Result 2020, BSE Class 10 Result Live Updates, orissaresults.nic.in 2020: इस वेबसाइट पर चेक करें रिजल्ट
ओडिशा एचएससी का रिजल्ट आज जारी कर दिया जाएगा. स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट bseodisha.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं
Odisha Board 10th Result 2020, BSE Class 10 Result Live Updates, orissaresults.nic.in 2020: शिक्षा मंत्री ने दी थी जानकारी
ओडिशा के शिक्षा मंत्री समीर दास ने दो दिन पहले इस बात की जानकारी दी थी. ओडिशा एचएससी के रिजल्ट की घोषणा बुधवार, 29 जुलाई 2020 को की जाएगी.
Odisha Board 10th Result 2020, BSE Class 10 Result Live Updates, orissaresults.nic.in 2020: ओडिशा बोर्ड कक्षा 10वीं / एचएससी (HSC) का आज जारी होगा रिजल्ट
ओडिशा बोर्ड कक्षा 10वीं / एचएससी (HSC) का रिजल्ट आज जारी होने जा रहा है. स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
ओडिशा एचएससी का रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट्स एसएमएस का सहारा भी ले सकते हैं. एसएमएस से रिजल्ट देखने के लिए टाइप करें RESULTOR10 और भेज दें 56263 पर. इतना करने से डिक्लेयर हो जाने के बाद आपको आपका रिजल्ट एसएमएस के रूप में फोन पर मिल जाएगा. हालांकि इस कार्य में थोड़ा समय लग सकता है.
दूसरे बोर्ड्स की तुलना में बीएसई उड़ीसा की दसवीं की परीक्षाएं कोरोना और लॉकडाउन से प्रभावित नहीं हुयी थीं क्योंकि इसके पहले ही परीक्षाएं संपन्न हो चुकी थी लेकिन इवैल्युएशन कार्य जरूर लॉकडाउन की भेंट चढ़ गया था. लॉकडाउन की वजह से जिस समय से कॉपी जांचने का कार्य शुरू होना था, नहीं हो पाया था. इसी वजह से रिजल्ट आने में देरी हो गयी.
बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, ओडिशा, कल यानी 29 जुलाई को दसवीं का रिजल्ट डिक्लेयर करेगा. रिजल्ट देखने के लिए कैंडिडेट्स को बीएसई की आधिकारिक वेबसाइट्स पर जाना होगा, जिनका पता है bseodisha.nic.in और orrisaresults.nic.in.

बैकग्राउंड

Odisha HSC Result 2020 To Be Declared Today: बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, ओडिशा, कल यानी 29 जुलाई को दसवीं का रिजल्ट डिक्लेयर करेगा. रिजल्ट देखने के लिए कैंडिडेट्स को बीएसई की आधिकारिक वेबसाइट्स पर जाना होगा, जिनका पता है bseodisha.nic.in और orrisaresults.nic.in. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पहले बीएसई रिजल्ट 2020 अप्रैल माह के अंत में घोषित होने थे लेकिन कोरोना और लॉकडाउन के कारण पूरा शेड्यूल बदल गया और ऐसा नहीं हो पाया. यहां तक कि रिजल्ट डिक्लेयर होने में बहुत विलंब हो गया. पिछले साल ओडिशा एचएससी रिजल्ट 21 मई को घोषित हुआ था. इस साल यह परीक्षाएं 19 फरवरी से 02 मार्च के बीच आयोजित हुयी थी और करीब 6 लाख स्टूडेंट्स ने इस साल दसवीं की परीक्षा दी थी.


SMS से ऐसे देखें रिजल्ट –


ओडिशा एचएससी का रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट्स एसएमएस का सहारा भी ले सकते हैं. एसएमएस से रिजल्ट देखने के लिए टाइप करें ORO1 और भेज दें 5676750 पर. इतना करने से डिक्लेयर हो जाने के बाद आपको आपका रिजल्ट एसएमएस के रूप में फोन पर मिल जाएगा. हालांकि इस कार्य में थोड़ा समय लग सकता है.


ऐसे देखें रिजल्ट –


बीएसई, ओडिशा दसवीं का रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले स्टूडेंट्स को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, bseodisha.nic.in या orrisaresults.nic.in में से किसी भी वेबसाइट पर लॉगइन कर सकते हैं.


यहां होमपेज पर download result link नाम का लिंक दिखायी देगा, इस पर क्लिक करें.


यहां बताये गये कॉलम पर अपना रोल नंबर और जो भी अन्य जानकारियां मांगी जा रही हों, वे सही-सही भर दें और सबमिट का बटन दबा दें.


इतना करते ही आपका रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.


यहां से रिजल्ट डाउनलोड कर लें और चाहें तो एक प्रिंट भी निकाल सकते हैं.



Maharashtra SSC Result 2020: कल दोपहर एक बजे के बाद घोषित होगा महाराष्ट्र एसएससी रिजल्ट 2020, ऑनलाइन करें चेक

Lucknow University Admission 2020: अंतिम तारीख है निकट, लखनऊ यूनिवर्सिटी में एडमीशन के लिए जल्द करें आवेदन

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.