Odisha JEE 2020: ओडिशा ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जाम 2020 {Odisha Joint Entrance Examination 2020- OJEE} का एडमिट कार्ड आज जारी किया जाएगा. OJEE एडमिट कार्ड जारी होने के बाद वे सभी स्टूडेंट्स जिन्होंने ओडिशा जेईई 2020 परीक्षा के लिए आवेदन किया था वे आधिकारिक वेबसाइट ojee.nic.in के जरिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. एडमिट कार्ड जारी करने की नोटिस ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी की गई है. इस नोटिफिकेशन के मुताबिक़ एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए लिंक आज 5 अक्टूबर 2020 को एक्टिव कर दिया जाएगा.
आपको बता दें कि ओडिशा संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन 12 अक्टूबर 2020 से 19 अक्टूबर 2020 के बीच कराया जाएगा. इस परीक्षा को इसके पहले मई महीने के पहले सप्ताह में आयोजित्त की जानी थी, लेकिन कोविड-19 महामारी के चलते इससे बीच में ही स्थगित करनी पड़ी.
ओडिशा जेईई परीक्षा के द्वारा एमबीए, इंटीग्रेटेड एमफार्मा, बीटेक लेटर एंट्री, एमसीए, एमबीए, एमआर्क, एम प्लान, एमटेक पाठ्यक्रमों में दाखिला दिया जाता है. OJEE चेयरमैन एसके चांद ने कहा कि ओडिशा ज्वाइंट एंट्रेस एग्जाम तय परीक्षा तिथि पर तीन-तीन शिफ्टों में कराया जाएगा. यह परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड मोड {ऑनलाइन} से होगी.
Odisha JEE Admit Card: ऐसे करें डाउनलोड
- स्टूडेंट्स सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ojee.nic.in को लॉग इन करें.
- होम पेज पर Odisha Joint Entrance Examination Admit Card 2020 को क्लिक करें.
- उसके बाद दिए गए बॉक्स में अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि / पासवर्ड डालें.
- उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- क्लिक करते ही आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर शो हो जाएगा.
- उसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI