OJEE 2020: ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि एक बार फिर आगे बढ़ी
Odisha Joint Entrance Examination 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि आगे बढ़ाकर 31 जुलाई 2020 कर दी गयी है साथ ही परीक्षा के लिए नये एग्जाम सेंटर्स भी जोड़ दिए गए हैं.
![OJEE 2020: ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि एक बार फिर आगे बढ़ी Odisha Joint Entrance Examination 2020 Last Date To Apply Extended Till 31 July OJEE 2020: ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि एक बार फिर आगे बढ़ी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/06020846/exam.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
OJEE 2020 Last Date To Apply Online Extended: ओडिशा ज्वॉइंट इंट्रेंस एग्जामिनेशन कमेटी ने ओडिशा ज्वॉइंट इंट्रेंस एग्जामिनेशन 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि आगे बढ़ा दी है. अब कैंडिडेट 31 जुलाई 2020 तक इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस परीक्षा के आयोजन तिथि से लेकर आवेदन तिथि तक कई बार बदल चुकी है. इसके पीछे वजह कोरोना और लॉकडाउन है.
यही नहीं इस परीक्षा के पैटर्न में कई प्रकार के बदलाव भी किए जा रहे हैं, जैसे लेटेस्ट अपडेट के अनुसार परीक्षा आयोजित करने के लिए कई सारे नये सेंटर्स को सूची में शामिल कर दिया गया है. अब स्टूडेंट्स इन नये सेंटर्स पर भी परीक्षा देने का चुनाव कर सकते हैं. पुराने शेड्यूल के अनुसार यह परीक्षा मई के पहले हफ्ते में होनी थी लेकिन पहले राज्य और फिर पूरे देश में बढ़ाये गये लॉकडाउन की वजह से तबपरीक्षा कैंसिल करनी पड़ी थी. फिलहाल की ताजा सूचना यह है कि
नये जोड़े गये शहरों की सूची
ओजेईई 2020 परीक्षा के लिये जिन कैंडिडेट्स ने अभी तक आवेदन नहीं किया है उनके लिये अच्छी खबर यह है कि इस परीक्षा के लिये आवेदन करने की अंतिम तिथि कमेटी ने बढ़ाकर 31 जुलाई 2020कर दी है और जो आवेदन कर चुके हैं पर अपना सेंटर बदलना चाहते हैं वे अभी भी वेबसाइट पर जाकर ऐसा कर सकते हैं. नये शहर जो एग्जाम सेंटर की सूची में जोड़े गये हैं, उनके नाम हैं – अंगुल, बारीपदा, बारगढ़, जयपोर और कोइनझर. ओजेईई 2020 के लिये आवेदन पत्र ओडिशा ज्वॉइंट इंट्रेंस एग्जामिनेशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है. इसके लिये आधिकारिक वेबसाइट का एड्रेस है www.ojee.nic.in. यहां जाकर रजिस्ट्रेशन करें और सभी जानकारियां ठीक से भरने के बाद समबिट बटन दबा दें.
यहां यह भी बताना आवश्यक है कि ओडिशा ज्वॉइंट इंट्रेंस एग्जामिनेशन एक कॉमन परीक्षा है जिसके माध्यम से राज्य के विभिन्न कॉलेज और संस्थानों में एमबीए, बी.फार्मा, एम.टेक, एम.आर्क, एमसीए, एम.फार्मा और कुछ एमसीए प्रोगाम्स में लैट्रल एंट्री में एडमीशन दिया जाता है. यही नहीं कुछ कोर्स भी हैं जिनके लिए एग्जाम सिटी को बदला गया है, इनकी सूची भी आपको वेबसाइट पर मिल जाएगी.
IAS Success Story: रोहतक की अंकिता ने सोशल मीडिया से दूरी बनाकर हासिल की IAS एग्जाम में सफलता दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमीशन से लेकर क्लासेज तक सब कुछ होगा ऑनलाइन, जानिए क्या हैं तैयारी?Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)