Odisha JEE 2020 Postponed: ओडिशा ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन को कोरोना के बढ़ते केसेस को देखते हुए फिलहाल के लिए स्थगित कर दिया गया है. परीक्षा स्थगित होने की सूचना ओडिशा टीवी पर दी गई और इसके पीछे कारण बताया गया कि उन कैंडिडेट्स की सुरक्षा जो इस साल का ओडिशा ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन दे रहे हैं. उनकी सुरक्षा को देखते हुए परीक्षा पोस्टपोन कर दी गई है. आपकी जानकारी के लिए बता दें इस साल का ओडिशा ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन 06 से 15 सितंबर 2020 के मध्य आयोजित होना था. यह लेटेस्ट तारीख है पर मोटे तौर पर देखा जाए तो ओजेईई परीक्षा 2020 अभी तक कई बार स्थगित हो चुकी है. हर बार कारण कोरोना ही बना. हालांकि समस्या यह है कि इतनी बार कैंसिल होने के बाद भी परीक्षा के लिए सही माहौल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है क्योंकि कोरोना में कोई सुधार नहीं हो रहा है.
परीक्षा की नई तारीखों के विषय में अभी कोई सूचना नहीं दी गई है पर ऐसी उम्मीद है कि नई तारीखें भी जल्द ही घोषित होंगी. इस साल की ओजेईई परीक्षा दे रहे कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि वे समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट देखते रहें ताकि कोई भी ताजा अपडेट उनसे न छूटे. ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का पता है – ojee.nic.in.
बढ़ेगी एग्जाम सेंटर्स की संख्या –
इस बारे में राज्य सरकार का कहना है कि सुरक्षित माहौल में परीक्षा कराने के लिए खासकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए ओजेईई परीक्षा 2020 के एग्जाम सेंटर्स की संख्या बढ़ाई जाएगी. सेंटर्स की संख्या बढ़ने से एक सेंटर पर कम कैंडिडेट्स को परीक्षा देने आना होगा, इससे इंफेक्शन का खतरा काफी हद तक कम हो जाएगा.
इस साल कुल 6 एग्जाम सेंटर्स को और ऐड किया गया है. ये सेंटर ओडिशा में बलांगीर, परलाखेमुंडी, जगतसिंहपुर, जाजपुर, नयागढ़ और फूलबनी में स्थित हैं. और ओडिशा के बाहर तीन अन्य केंद्र जोड़े गए हैं जो पटना, रांची और कोलकाता में हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI