OJEE 2020 Postponed Due To Lockdown: ओडिशा ज्वॉइंट इंट्रेंस एग्जामिनेशन कमेटी ने ओडिशा ज्वॉइंट इंट्रेंस एग्जामिनेशन 2020 कोरोना लॉकडाउन की वजह से फिलहाल स्थागित कर दिया है. पुराने शिड्यूल के अनुसार यह परीक्षा मई के पहले हफ्ते में होना सुनिश्चित हुई थी.


पहले राज्य और फिर पूरे देश में बढ़ाये गये लॉकडाउन की वजह से यह परीक्षा फिलहाल कैंसिल करनी पड़ी. अब यह परीक्षा कब आयोजित होगी इस बारे में फिलहाल कोई सूचना नहीं है.


हालांकि कमेटी का स्टूडेंट्स से अनुरोध है कि वे समय-समय पर ओजेईई की ऑफिशियल वेबसाइट देखते रहें क्योंकि नई तारीखों के विषय में सूचना सबसे पहले वेबसाइट पर ही प्रकाशित होगी. इसके अलावा किसी भी परीक्षा या परिणाम के विषय में भरोसेमंद खबर आधिकारिक वेबसाइट से लेना ही उचित रहता है.


अभी भी कर सकते हैं आवेदन –


ओजेईई 2020 परीक्षा के लिये जिन कैंडिडेट्स ने अभी तक आवेदन नहीं किया है उनके लिये अच्छी खबर यह है कि इस परीक्षा के लिये आवेदन करने की अंतिम तिथि भी कमेटी ने बढ़ाकर 30 अप्रैल 2020कर दी थी. तो अगर इच्छुक होने के बावजूद किसी कारणवश आप अभी तक आवेदन नहीं कर पाये हैं तो इस मौके का लाभ उठाकर अब अप्लाई कर सकते हैं.


ओजेईई 2020 के लिये आवेदन पत्र ओडिशा ज्वॉइंट इंट्रेंस एग्जामिनेशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है. इसके लिये आधिकारिक वेबसाइट का एड्रेस है www.ojee.nic.in. यहां जाकर रजिस्ट्रेशन करें और सभी जानकारियां ठीक से भरने के बाद समिट बटन दबा दें.


यहां यह भी बताना आवश्यक है कि ओडिशा ज्वॉइंट इंट्रेंस एग्जामिनेशन एक कॉमन परीक्षा है जिसके माध्यम से राज्य के विभिन्न कॉलेज और संस्थानों में एमबीए,  बी.फार्मा, एम.टेक, एम.आर्क, एमसीए, एम.फार्मा और कुछ एमसीए प्रोगाम्स में लैट्रल एंट्री में एडमीशन दिया जाता है.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI