ओडिशा ज्वॉइंट इंट्रेंस एग्जामिनेशन 2020 के लिये रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया हुई आरंभ, ऐसे करें आवेदन
OJEE 2020 एप्लीकेशन प्रक्रिया शुरू हो गयी है. बीएससी, एमसीए, एमबीए, एम.फार्मा आदि बहुत से कोर्सेस में एडमीशन लेने के लिये इस कॉमन परीक्षा के लिये आवेदन कर सकते हैं
ओडिशाः OJEE 2020 Registration Process Begins: ओडिशा ज्वॉइंट इंट्रेंस एग्जामिनेशन 2020 (ओजेईई) के लिये ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया ऑफीशियल वेबसाइट पर प्रारंभ हो गयी है. जो कैंडिडेट इस साल इस परीक्षा के लिये आवेदन करना चाहते हों वे, आधिकारिक साइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. ऐसा करने के लिये वेबसाइट का एड्रेस है www.ojee.nic.in.आपकी जानकारी के लिये बता दें कि यह परीक्षा ओडिशा क्षेत्र की काफी महत्वपूर्ण परीक्षाओं में आती है. इसके माध्यम से कैंडिडेट बीएससी, एमसीए, एमबीए, एम.फार्मा, पीजीएटी आदि बहुत से कोर्सेस में एडमीशन लेने के योग्य हो जाते हैं, अगर वे यह परीक्षा पास कर लेते हैं तो. यह परीक्षा पास करने के बाद ओडिशा के कॉलेजेस में एडमीशन मिलता है. कक्षा बारहवीं पास करने के बाद स्टूडेंट यह परीक्षा देते हैं. अभी तक की सूचना के अनुसार मई के पहले हफ्ते में ओजेईई परीक्षा 2020 आयोजित होगी.
महत्वपूर्ण तारीखें –
आवेदन प्रक्रिया आरंभ होने की तारीख: 6 फरवरी, 2020
आवेदन करने की अंतिम तारीख: 20 मार्च, 2020
एडमिट कार्ड की उपलब्धता की संभावित तारीख: 20 अप्रैल, 2020
ओजेईई परीक्षा की तारीख: मई 2020 का पहला हफ्ता
कैसे करें आवेदन –
इस परीक्षा के लिये आवेदन करने के लिये सबसे पहले ओडिशा संयुक्त प्रवेश परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट ojee.nic.in पर जाएं. वहां आवेदन के लिए एक रेलिवेंट लिंक होगा, उस पर क्लिक करें.
इसके बाद रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड की सहायता से खुद को मेन पेज पर रजिस्टर करें. अब अपना आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगइन करें और आवेदन पत्र को ध्यान से भरें. सभी जरूरी जानकारियां डालने के बाद फॉर्म में फोटोग्राफ और सिग्नेचर अपलोड कर दें. ऑनलाइन या ऑफलाइन चालान किसी भी तरीके से शुल्क का भुगतान करें और आवेदन पत्र सबमिट कर दें. इस प्रकार रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जायेगी. भविष्य के लिये एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट जरूर निकाल लें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI