OPSC: ओडिशा न्यायिक सेवा परीक्षा के लिए 21 दिसंबर से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया, ऐसे करें आवेदन
OPSC Jobs 2021: ओडिशा न्यायिक सेवा परीक्षा 2021 के लिए पंजीकरण 21 दिसंबर से 20 जनवरी तक होंगे. ओडिशा लोक सेवा आयोग ने बताया है कि इस भर्ती अभियान के माध्यम से सिविल जजों के 53 पदों को भरा जाएगा.
![OPSC: ओडिशा न्यायिक सेवा परीक्षा के लिए 21 दिसंबर से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया, ऐसे करें आवेदन Odisha judicial service exam registration starts from 21 December Click here for more details OPSC: ओडिशा न्यायिक सेवा परीक्षा के लिए 21 दिसंबर से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया, ऐसे करें आवेदन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/15/15640e3cbffc3c18f62ad51e4dbee7e2_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Odisha Judicial Service Exam 2021: ओडिशा लोक सेवा आयोग (OPSC) ने जानकारी देते हुए कहा है कि ओडिशा न्यायिक सेवा परीक्षा 2021 के लिए आवेदन 21 दिसंबर से शुरू किए जाएंगे. जो कि 20 जनवरी तक चलेंगे. इस भर्ती के तहत ओडिशा न्यायिक सेवा 2021 में सिविल जजों के 53 पद भरें जाएंगे. रिक्तियों में 17 पद महिला अभ्यर्थी के लिए आरक्षित किए गए हैं. विधि स्नातक परीक्षा के लिए पात्र हैं. अन्य जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं.
इस पद पर चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर ओडिशा न्यायिक सेवा में होगा. प्रारंभिक परीक्षा बालासोर, कटक बरहामपुर, भुवनेश्वर और संबलपुर के केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. परीक्षा के लिए आवेदन पत्र आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे. ओपीएससी न्यायिक सेवा भर्ती 2021 के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 23 वर्ष व अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष है. एससी/एसटी, एसईबीसी और महिला उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट दी गई है. इच्छुक और पात्र आवेदक 20 जनवरी 2022 तक ओपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट www.opsconline.gov.in के माध्यम से पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 21 दिसंबर 2021 से शुरू हो जाएगी.
आरक्षित श्रेणियों के तहत आने वाले उम्मीदवार ओपीएससी न्यायिक सेवा भर्ती 2021 के लिए निशुल्क आवेदन कर सकते हैं, वहीं, अन्य को 500 रुपये का भुगतान करना होगा. उम्मीदवार डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग सुविधाओं और अन्य माध्यमों से परीक्षा शुल्क का ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं. भुगतान किया गया शुल्क न तो किसी भी परिस्थिति में वापस होगा और न ही इसे किसी अन्य परीक्षा या भर्ती के लिए समायोजित या आरक्षित रखा जा सकता है.
BECIL: अनुबंध पर पांच मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट की होगी भर्ती, जानिए सबकुछ
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)