(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ओडिशा पुलिस सब-इंस्पेक्टर के पदों पर अब कर सकते हैं 15 फरवरी तक आवेदन, तारीख आगे बढ़ी
ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग, OSSC ने सब इंस्पेक्टर और स्टेशन ऑफिसर के पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया की तारीख बढ़ा दी है. उम्मीदवार अब 15 फरवरी 2020 तक आवेदन कर सकते हैं.
Odisha Police Recruitment 2019: ओडिशा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ( OSSC) ने राज्य भर में सब इंस्पेक्टर और स्टेशन अधिकारियों के पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया की तारीख बढ़ा दी है. ओएसएससी द्वारा जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि अंतिम तिथि 15 फरवरी, 2020 तक बढ़ा दी गई है. जो उम्मीदवार आवेदन नहीं कर पाए थे, वे अब ओएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. नीचे सूचीबद्ध आधिकारिक तिथियां और आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया दी गई है. आवेदन भरने के लिए उम्मीदवार इन आसान स्टेप्स का पालन कर सकते हैं.
OSSC Recruitment 2020 Important Dates - ओएसएससी भर्ती 2020 महत्वपूर्ण तारीख आवेदन की तारीख 31 दिसंबर 2019 से शुरू हुई थी अंतिम तिथि 15 फरवरी 2020 तक बढ़ा दी गई है
ओएसएससी भर्ती 2020 वैकेंसी डिटेल्स सब इंस्पेक्टर ऑफ पुलिस: 143 पद सब इंस्पेक्टर ऑफ पुलिस (आर्म्ड): 130 पद स्टेशन ऑफिसर (फायर सर्विस): 10 पद
OSSC Recruitment 2020 How to apply - ओएसएससी भर्ती 2020 के लिए ऐसे करें आवेदन 1. उम्मीदवारों को ओएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना चाहिए. 2. होमपेज पर भर्ती सेक्शन खोजें और उस पर क्लिक करें आवेदन का सीधा लिंक. 3. उसी के लिए एक रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड बनाएं और इसका उपयोग करके आवेदन फॉर्म भरें. 4. हस्ताक्षर और फोटोग्राफ अपलोड करें और फीस का भुगतान करें. 5. फॉर्म जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसी की हार्ड कॉपी अपने पास रखें.
ओएसएससी भर्ती 2020 अन्य डिटेल्स उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज या विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए. जिन लोगों ने स्टेशन ऑफिसर के पद के लिए आवेदन किया है. उन्हें साइंस स्ट्रीम में ग्रेजुएट होना चाहिए या इंजीनियरिंग ग्रेजुएट होना चाहिए. पदों के लिए आयु सीमा 21 न्यूनतम वर्ष है. आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट देखें.
ये भी पढ़ें:
SBI Clerk Prelims Admit Card: एसबीआई क्लर्क एडमिट कार्ड जारी, ऑफिशियल वेबसाइट से करें डाउनलोड
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI