OPSC OJS Mains Exam: ओडिशा जुडिशल सर्विस मुख्य परीक्षा-2019 की तारीख घोषित, यहां पढ़ें OJS एग्जाम शेड्यूल
OPSC OJS Mains Exam 2019: ओडिशा पब्लिक सर्विस कमीशन ने ओडिशा जुडिशल सर्विस मुख्य परीक्षा-2019 के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है.
![OPSC OJS Mains Exam: ओडिशा जुडिशल सर्विस मुख्य परीक्षा-2019 की तारीख घोषित, यहां पढ़ें OJS एग्जाम शेड्यूल Odisha Public Service Commission -OPSC OJS Mains Exam Schedule released check here OPSC OJS Mains Exam: ओडिशा जुडिशल सर्विस मुख्य परीक्षा-2019 की तारीख घोषित, यहां पढ़ें OJS एग्जाम शेड्यूल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/06/08025000/results-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
OPSC OJS Exam Date 2019 announced: ओडिशा पब्लिक सर्विस कमीशन यानी कि ओपीएससी ने ओडिशा न्यायिक सेवा मुख्य परीक्षा-2019 के तारीखों का ऐलान कर दिया है. इस मामले में ओपीएससी की तरफ से दिनांक 18-अगस्त 2020 को एक नोटिस जारी किया गया है. ओपीएससी के जारी किए गए नोटिस के मुताबिक यह मुख्य परीक्षा अब 06 अक्टूबर 2020 से लेकर 09 अक्टूबर 2020 तक (कुल 04 दिन) आयोजित की जाएंगी.
ओपीएससी द्वारा जारी किए गए इस नए एग्जाम डेट से रिलेटेड नए शेड्यूल को बाद में अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. ऐसे कैंडिडेट जो प्रीलिम्स की परीक्षा पास कर मुख्य परीक्षा देने जा रहे हैं वे मुख्य परीक्षा से संबधित, जारी होने वाले नए शेड्यूल की जानकारी ओपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर प्राप्त कर सकते हैं.
यह भी बताते चलें कि ओडिशा न्यायिक सेवा मुख्य परीक्षा-2019 पहले 30 मार्च 2020 से लेकर 04 अप्रैल 2020 तक आयोजित की जानी थी. लेकिन उसी समय कोविड-19 महामारी के तहत किए गए लॉक डाउन की वजह से इस मुख्य परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था.
मुख्य परीक्षा-2019 में शामिल होंगे 737 कैंडिडेट्स: ओडिशा ज्युडिशियल सर्विस हेतु जारी कुल 51 वैकेंसी हेतु प्रारंभिक परीक्षा-2019 का आयोजन 02 फरवरी 2020 को किया गया था. इस प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट 24 फरवरी 2020 को घोषित किया गया था जिसमें कुल 737 कैंडिडेट्स मेंस परीक्षा के लिए सफल घोषित किए गए थे. आपकी जानकारी के लिए यह भी बता दें कि ओडिशा जुडिशल सर्विस के इन पदों पर कुल तीन चरणों (प्रारंभिक, मुख्य और इंटरव्यू) में परीक्षा आयोजित की जानी है.
ओडिशा न्यायिक सेवा मुख्य परीक्षा-2019 का एग्जाम पैटर्न- ओडिशा न्यायिक सेवा की मुख्य परीक्षा में कुल 05 पेपर होंगे. जिनमें से हर पेपर के लिए कुल 150 अंक और परीक्षा की अवधि 02:30 घंटे की तय की गयी है. इन पांचो पेपर्स में 02 पेपर कंपल्सरी जबकि 03 पेपर ऑप्शनल रखे गए हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)