ओडिशा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने ओडिशा टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (ओटीईटी) 2021 की आसंर-की को चुनौती देने के लिए विंडो खोल दी है. बता दें कि ये परीक्षा 9 अप्रैल को आयोजित की गई थी. आंसर-की बीएसई ओडिशा की आधिकारिक वेबसाइट bseodisha.ac.inपर उपलब्ध है.
5 जून को ऑब्जेक्शन विंडो होगी बंद
गौरतलब है कि पेपर 1 और पेपर 2 के लिए आंसर-की 20 मई को आधिकारिक वेबसाइट पर अलग-अलग जारी की गई थी. चैलेंज करने और ऑब्जेक्शन के लिए विंडो 24 मई को खोली गई है और ये विंडो 5 जून को बंद हो जाएगी.
BSE OTET 2021 आंसर-की- कैसे करें ऑब्जेक्शन
1-बीएसई ओडिशा की आधिकारिक वेबसाइट bseodisha.ac.inपर जाएं.
2- “चैलेंज OTET आंसर-की” पर क्लिक करें.
3-अपना OTET रोल नंबर दर्ज करें.
4-आंसर की जांच करें और ऑब्जेक्शन उठाएं.
5-ऑब्जेक्शन सपोर्ट करने के लिए प्रूफ अपलोड करें.
6- क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/नेट बैंकिंग/एसबीआई चालान के माध्यम से उठाई गई प्रत्येक आपत्ति के लिए 500 रुपये का भुगतान करें.
7- सेविंग बैंक अकाउंट नंबर दें ताकि अगर आपके द्वारा उठाई गई आपत्ति सही मिलती है तो आपके पैसे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया जा सके.
8- अब सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करें और फ्यूचर रेफरेंस के लिए अकनॉलिजमेंट स्लिप का प्रिंटआउट ले लें.
बोर्ड ऑब्जेक्शन की जांच के बाद फाइनल Answer-Key करेगा जारी
बता दें कि उम्मीदवारों द्वारा उठाई गए सभी ऑब्जेक्शन की बोर्ड द्वारा पूरी तरह से जांच की जाएगी और इसके बाद फाइनल आंसर-की जारी की जाएगी.
बता दें कि इससे पहले, OTET 2021 के परिणाम बोर्ड द्वारा अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित किए जाएंगे. एग्जामिनेशन में क्वालिफाई करने वाले सभी कैंडिडेट्स को एलिजिबिलिटी सर्टिफिकेट दिया जाएगा जोकि 7 साल की अवधि के लिए वैलिड होगा. ओडिशा शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 राज्य भर के सरकारी, निजी गैर सहायता प्राप्त और निजी सहायता प्राप्त स्कूलों में कक्षा 1 से आठ के लिए शिक्षकों की भर्ती के लिए आयोजित की गई थी.
ये भी पढ़ें
Jamia Hamdard यूनिवर्सिटी ने परिसर में 50 बेड का कोविड केयर सेंटर लगाया, सभी सुविधाओं से लैस
UP Police Recruitment 2021: SI के 9534 पदों के लिए आवेदन करने की तिथि 15 जून तक बढ़ी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI