Odisha UG And PG End Semester Exam Cancelled: ओडिशा हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट ने वहां के कॉलेजेस के यूजी और पीजी दोनों कक्षाओं के अंतिम सेमेस्टर के एग्जाम्स भी कैंसिल कर दिये हैं. इस नये फैसले के तहत अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेस के थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों तरह के पेपरों को न कराने का निर्णय लिया गया है. जिस मीटिंग में यह फैसला लिया गया उसमें ओडिशा के हायर एजुकेशन मिनिस्टर अरुण कुमार साहू के साथ ही स्टेट पब्लिक यूनिवर्सिटीज़ के वाइस चांसलर्स और ऑटोनॉमस कॉलेजेस के प्रिंसिपल्स भी शामिल थे. इस निर्णय को सभी कॉलेजेस और यूनिवर्सिटीज़ को लागू करना है जिसके तहत एंड सेमेस्टर एग्जाम न कराने का फैसला लिया गया है. इन स्टूडेंट्स को अल्टरनेट मैथड का इस्तेमाल करके पास किया जाएगा.


ऐसा था पुराना शेड्यूल –


अगर पुराने शेड्यूल की बात करें तो उसमें राज्य सरकार ने अंडर ग्रेजुएट कोर्सेस के लिए छठे सेमेस्टर की परीक्षाएं 20 जून से 24 जुलाई, 2020 के बीच आयोजित करने का निर्णय लिया था. तभी तय हुआ था कि इन परीक्षाओं का परिणाम 31 अगस्त, 2020 तक घोषित किया जाएगा. इसी प्रकार पीजी अंतिम वर्ष की परीक्षाएं 20 अगस्त 2020 तक पूरा करने की योजना बनायी गयी थी, जिसके परिणाम 20 सितंबर, 2020 तक घोषित किए जाने थे. तो यह था पुराना शेड्यूल जो अब पूरी तरह बदल चुका है क्योंकि नये निर्णय में परीक्षाएं ही नहीं आयोजित होनी है.


कोविड के कारण आया निर्णय –


राज्य सरकार ने कोविड और उससे बढ़ते खतरे को देखते हुए यह निर्णय लिया है. दरअसल बीच में जब सरकार ने इन कक्षाओं की परीक्षाएं ऑफलाइन मोड  में जून और अगस्त 2020 में कंडक्ट कराने का निर्णय लिया था तो इसका स्टूडेंट्स द्वारा जमकर विरोध हुआ था. अब यूजीसी की गाइडलाइंस के अनुसार यूजी और पीजी के स्टूडेंट्स को बिना परीक्षा के अल्टरनेटिव मैथ्ड्स द्वारा पास किया जाएगा. इसके साथ ही संभवतः अगस्त के एंड तक परिणाम भी घोषित कर दिया जाए. हालांकि जो कॉलेज या यूनिवर्सिटी एग्जाम करा चुके हैं, वे इस नियम के अंतर्गत नहीं आएंगे.


ये भी पढ़ें


UPPSC PCS Mains: यूपी पीसीएस मुख्य परीक्षा 2019 के पहले घोषित हो सकता है UP PCS मेंस 2018 का रिजल्ट


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI