(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Odisha Universuty ने कैंसिल किये UG और PG Final Year Exams 2020
ओडिशा स्टेट यूनिवर्सिटी ने सभी यूजी और पीजी फाइनल ईयर एग्जाम्स अंततः कैंसिल कर दिए हैं. हालांकि मेडिकल के एग्जाम्स आयोजित होंगे.
Odisha University Cancels Final Year Exams 2020: ओडिशा स्टेट यूनिवर्सिटी ने बड़ा फैसला लेते हुए अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट दोनों क्लासेस के फाइनल ईयर के एग्जाम्स कैंसिल कर दिये हैं. कोविड – 19 के बढ़ते केसेस को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. हालांकि मेडिकल, फार्मेसी और पैरामेडिकल कोर्सेस पर यह निर्णय लागू नहीं होगा, इनकी परीक्षाएं आयोजित होंगी. बाकी कक्षाओं का रिजल्ट अल्टरनेट तरीके से हुये इवैल्युएशन के आधार पर संभवतः अगस्त तक घोषित कर दिया जाएगा.
सभी यूनिवर्सिटीज़ और ऑटोनॉमस कॉलेज अल्टरनेट तरीका अपनाकर स्टूडेंट्स को अंक देंगे. इस निर्णय के तहत थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों तरह की परीक्षाएं कैंसिल कर दी गयी हैं. स्टूडेंट्स की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए ओडिशा एजुकेशन डिपार्टमेंट ने यह फैसला लिया है. आपको बता दें कि इससे पहले ओडिशा यूनिवर्सिटी ने यूजी और पीजी की फाइनल ईयर की परीक्षाएं जून और अगस्त के बीच में आयोजित कराने की योजना बनायी थी, जिसे अब बदल दिया गया है.
ऐसे दिये जाएंगे अंक
बाकी यूनिवर्सिटीज़ की तरह ओडिशा यूनिवर्सिटी ने भी तय किया है कि इन स्टूडेंट्स को अंक इंटर्नल एसेसमेंट और पिछले सेमेस्टर में अर्जित अंकों के आधार पर दिए जाएंगे. इनका एक एवरेज़ निकाला जाएगा और स्टूडेंट्स को उस एवरेज़ के आधार पर फाइनल ईयर में अंक दिये जाएंगे. उस केस में जहां फाइनल प्रैक्टिल भी कंडक्ट नहीं हो पाये थे, वहां भी पिछले प्रैक्टिकल के बेसिस पर अंक दिए जाएंगे. हालांकि वे इंस्टीट्यूट जो परीक्षा कंडक्ट करा चुके थे, वे इस नियम के दायरे में नहीं आते. वे नयी परीक्षा में पाए अंकों को ही फाइनल रिजल्ट का आधार बनाएंगे. वे पुराने अंक कंसीडर नहीं करेंगे.
उस केस में जब कोई कैंडिडेट अपने अंकों से संतुष्ट न हो ऐसी स्थिति में वह नवंबर में होने वाली इम्प्रूवमेंट परीक्षा में बैठ सकता है, जिसका रिजल्ट दिसंबर में घोषित होगा.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI