Odisha JEE परीक्षा 2020 का शेड्यूल घोषित, इस तारीख से होंगे एग्जाम
Odisha Joint Entrance Examination 2020 की परीक्षा तिथियां घोषित कर दी गई हैं, ojee.nic.in पर जानें विस्तार से.
OJEE Exam 2020 Schedule Released: ओडिशा ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन 2020 की परीक्षा तिथियां घोषित कर दी गई हैं. ऑफिशियल वेबसाइट पर दिए नोटिस के अनुसार परीक्षाएं 12 अक्टूबर से आरंभ होंगी और 19 अक्टूबर तक चलेंगी. स्टेट जेईई सेल ने यह तारीखें घोषित की हैं. यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि परीक्षा की आरंभ और अंत तिथि तो बता दी गई है पर परीक्षा का हर दिन का शेड्यूल अभी नहीं साफ किया गया है. शेड्यूल के बारे में विस्तार से जानकारी कुछ ही दिनों में प्रेषित की जाएगी. कैंडिडेट ताजा सूचनाओं के लिए समय-समय पर ओजेईई परीक्षा 2020 की आधिकारिक वेबसाइट देखते रहें. फिलहाल परीक्षा शेड्यूल से संबंधित नोटिस देखने के लिए कैंडिडेट्स को इस वेबसाइट पर जाना होगा – ojee.nic.in. यहां यह भी बताना आवश्यक हो जाता है कि यह परीक्षा सीपीटी फॉरमेट में यानी कंप्यूटर बेस्ड होगी.
अपनी ओरिजिनल तारीख से यह परीक्षा कई बार कोविड के कारण स्थगित हो चुकी है. सबसे पहले ओजेईई परीक्षा 2020 मई के महीने में आयोजित होनी थी उसके बाद सितंबर की तारीखें दी गईं जिसके अंतर्गत 06 से 15 सितंबर 2020 के मध्य परीक्षा होनी थी जिसे फिर टालना पड़ा था.
आधिकारिक नोटिस में दी है जानकारी –
स्टेट जेईई सेल ने परीक्षा तारीख की खबर पुख्ता करने के लिए इस बाबत नोटिस ऑफिशियल वेबसाइट पर रिलीज किया है. कैंडिडेट्स चाहें तो वेबसाइट पर जाकर नोटिस देख सकते हैं. इस नोटिस में परीक्षा तारीख के साथ ही दूसरे डिटेल्स जैसे परीक्षा मोड आदि भी दिया हुआ है. सब्जेक्ट-वाइज डिटेल्ड शेड्यूल जल्द ही जारी किया जाएगा.
ओडिशा संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2020 एक राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा है जो विभिन्न कार्यक्रमों के लिए उम्मीदवारों की स्क्रीनिंग के लिए आयोजित की जाती है. इस परीक्षा के द्वारा विभिन्न कोर्सेस जैसे बीटेक (नॉन-जेईई मेन), बीफार्मा, एमबीए, एमसीए, एमटेक, एमटेक (पार्ट टाइम), एमएआरएच, एमपीलैन आदि के लिए उम्मीदवारों की स्क्रीनिंग की जाती है. इस साल करीब 37,000 कैंडिडेट्स ने ओजेईई परीक्षा 2020 के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है.
JEE Main Paper 2 Result 2020 घोषित, jeemain.nta.nic.in पर करें चेक गुजरात बोर्ड क्लास दसवीं का सप्लीमेंट्री परीक्षा 2020 का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेकEducation Loan Information:
Calculate Education Loan EMI