OJEE Counselling 2021: एमबीए(MBA), एमसीए (MCA), एमटेक (MTech) और लेटरल एंट्री प्रोग्राम्स के लिए ओडिशा जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (OJEE) काउंसलिंग 2021 मॉक टेस्ट का परिणाम आज 12 अक्टूबर,2021 को जारी किया जाएगा. काउंसलिंग प्रक्रिया का पहला राउंड 5 अक्टूबर को शुरू हुआ था और 20 अक्टूबर को समाप्त होगा. जिन उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, वे आधिकारिक वेबसाइट ojee.nic.in पर जाकर OJEE काउंसलिंग मॉक टेस्ट परिणाम चेक कर सकते हैं.
OJEE फर्स्ट राउंड अलॉटमेंट का परिणाम 20 अक्टूबर को होगा जारी
OJEE फर्स्ट राउंड अलॉटमेंट का परिणाम 20 अक्टूबर को जारी होने वाला है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे मॉक टेस्ट के आधार पर अपनी चॉइस को लॉक करें. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे 2021 के लिए अप्रूव्ड एक्चुअल सीट मैट्रिक्स को भी देखें, जो अब OJEE वेबसाइट पर उपलब्ध है. ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार केवल ओडिशा राज्य के मूल निवासी ही आरक्षण सीटों का लाभ उठाने के लिए एलिजिबल हैं.
OJEE काउंसलिंग 2021 मॉक रिजल्ट कैसे करें चेक
- ओडिशा ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन की आधिकारिक वेबसाइट ojee.nic.in पर जाएं.
- होम पेज पर उपलब्ध 'करंट इवेंट्स' सेक्शन में जाएं.
- लॉग इन करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड और सिक्योरिटी पिन दर्ज करें.
- अलॉट किए गए मॉक टेस्ट परिणाम की जांच करें और डाउनलोड करें.
- च्वॉइस लॉकिंग प्रोसेस को पूरा करें और 'सबमिट' पर क्लिक करें.
- भविष्य के संदर्भ के लिए जमा किए गए चॉइस लॉकिंग फॉर्म का एक प्रिंट आउट भी लेकर रख लें.
एक बार ऑप्शन लॉक हो जाने के बाद, अधिकारी इस पर विचार करेंगे और फिर पहली अलॉटमेंट लिस्ट तैयार करेंगे. आवंटित उम्मीदवारों को फिर फ्रीज या फ्लोट विकल्प का प्रयोग करना होगा. आंशिक प्रवेश शुल्क जमा करना होगा और अपनी आईडी के माध्यम से लॉग इन करके जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे.
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन केवल ऑनलाइन मोड के जरिए होगा
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से किया जाएगा. फाइनल अलॉटमेंट परिणाम घोषित होने के बाद कॉलेज लेवल पर एडमिशन और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के डिटेल्स की घोषणा की जाएगी. OJEE काउंसलिंग 2021 के बारे में ज्यादा अपडेट के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना चाहिए.
ये भी पढ़ें
DU Admission 2021: सेकेंड कट-ऑफ के पहले दिन 29086 छात्रों ने किया आवेदन, 2593 को मिली मंजूरी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI