एक साल देश और एक साल विदेश में पढ़ाई करेंगे छात्र, ये यूनिवर्सिटी दे रही खास मौका
पहले साल पोलेंड में तो दूसरे साल दिल्ली में पढ़ाई होगी . विवि ने पोलेंड की एजीएच यूनिर्वसटी ऑफ क्राको से करार किया है.

आप टेक्नोलॉजी या इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट हैं और चाहते कि आगे की पढ़ाई सामान्य फीस में विदेश में पढ़ना चाहते हैं तो मौका अच्छा है. दिल्ली सरकार का गुरु गोबिंद सिंह इन्द्रप्रस्थ विश्वविद्यालय एक ऐसा कोर्स शुरू करने जा रहा है, जिसमें छात्र पहले ही साल विदेश में और दूसरे साल अपने देश में पढ़ाई करेंगे. विश्वविद्यालय मास्टर ऑफ साइंस इन डिजिटल प्रोडक्शन फॉर सस्टेनेबल मैन्युफैक्चरिंग कोर्स शुरू करने जा रहा है.
इस कोर्स में छात्रों को दो डिग्री मिलेंगी
इस कोर्स में छात्रों को दो डिग्री मिलेंगी. एक डिग्री भारत में काम आएगी दूसरी यूरोप में. यह कोर्स दो साल का होगा. इस कोर्स के तहत पहले साल के दो सेमेस्टर की पढ़ाई पोलैंड के एजीएच यूनिवर्सिटी ऑफ क्राको में होगी. इसी प्रकार बाकी दूसरे साल के दो सेमेस्टर यानी एक साल की पढ़ाई विश्वविद्यालय के द्वारका स्थित कैम्पस में होगी.
कोई भी यूरोपियन फीस नहीं लिया जाएगा. विश्वविद्यालय की ओर से तय सामान्य फीस ही होगी. इसमें दाखिले की प्रक्रिया जनवरी 2025 से शुरू होगी. इस कोर्स में दाखिला लेने के लिए छात्र का टेक्नोलॉजी या इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट होना अनिवार्य है. इसके लिए विश्वविद्यालय ने पोलैंड की एजीएच यूनिवर्सिटी ऑफ क्राको से करार किया है. इस कोर्स में कुल 48 सीटें होंगी और इसमें दाखिला प्रवेश परीक्षा के माध्यम से होगा.
ये है खास जानकारी
- विवि ने पोलैंड की एजीएच यूनिवर्सिटी ऑफ क्राको से किया करार
- एक साल देश में और एक साल विदेश में करेंगे पढ़ाई करेंगे छात्र
- पहले साल पोलैंड में तो दूसरे साल दिल्ली में होगी पढ़ाई
- कोर्स में कुल 48 सीटें होंगी, एंट्रेंस से होंगे दाखिले
- आगामी सत्र 2025 से शुरु होगा नया कोर्स
AGH University of Science and Technology
एजीएच यूनिवर्सिटी आप क्राको, पोलैंड के क्राको पोलैंड के शीर्ष विश्वविद्यालय में से एक है. विश्वविद्यालय नई तकनीकों पर ध्यान केंद्रित करता है इसकी स्थापना 1919 में खनन और धातुकर्म विश्वविद्यालय के रूप में की गई थी. फिर इसे पोलैंड के प्रमुख तकनीकी विश्वविद्यालय के रूप में उन्नत किया गया.
यह भी पढ़ें-
एक IAS, जिसने असफलता शब्द के मायने ही बदल दिए, स्कूल में फेल होने के बाद लिखी कामयाबी की दास्तान
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

