एक साल देश और एक साल विदेश में पढ़ाई करेंगे छात्र, ये यूनिवर्सिटी दे रही खास मौका
पहले साल पोलेंड में तो दूसरे साल दिल्ली में पढ़ाई होगी . विवि ने पोलेंड की एजीएच यूनिर्वसटी ऑफ क्राको से करार किया है.
दिल्ली सरकार का गुरु गोबिंद सिंह इन्द्रप्रस्थ विश्वविद्यालय एक ऐसा कोर्स शुरू करने जा रहा है. जिसमें छात्र पहले ही साल विदेश में और दूसरे साल अपने देश में पढ़ाई करेगा. इसके लिए विश्वविद्यालय ने पोलेंड की एजीएच यूनिर्वसटी ऑफ क्राको से करार किया है. इस कोर्स में कुल 48 सीटें होंगी और इसमें दाखिले विश्वविद्यालय की तरफ से आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा से होगी.
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर महेश वर्मा ने बताया कि डीयू एक नया ड्युअल डिग्री कोर्स शुरू करने जा रहा है यह नया कोर्स आगामी सत्र 2025 से प्रारंभ होगा. कुलपति ने बताया कि विश्वविद्यालय मास्टर ऑफ साइंस इन डिजिटल प्रोडक्शन फॉर सस्टेनेबल मैन्यूफैक्चरिंग कोर्स स्टार्ट करने जा रहा है. इस कोर्स में छात्रों को दो डिग्री मिलेगी एक डिग्री भारत में काम आएगी दूसरी डिग्री यूरोप में काम आएगी यह कोर्स दो साल का होगा.
यह भी पढ़ें-
UIIC Recruitment 2024: इंडिया इंश्योरेंस में निकली इन पदों पर वैकेंसी, इस डेट से पहले कर लें आवेदन
कहां होगी पढ़ाई
इस कोर्स के तहत पहले साल के दो सेमेस्टर की पढ़ाई पोलेंड के एजीएच यूनिर्वसटी ऑफ क्राको में होगी इसी प्रकार बाकी दूसरे साल के दो सेमेस्टर यानि एक साल की पढ़ाई विश्वविद्यालय के द्वारका स्थित कैम्पस में होगी. प्रोफेसर वर्मा ने बताया कि इसकी फीस में कोई भी यूरोपियन फीस नहीं ली जाएगी फीस विश्वविद्यालय द्वारा तय सामान्य फीस होगी. उन्होंने कहा कि इसके दाखिले की प्रक्रिया जनवरी 2025 से प्रारंभ होगी.
क्या है जरूरी?
इस कोर्स में दाखिले लेने के लिए छात्र का टेक्नोलॉजी या इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट होना अनिवार्य है. इस कोर्स की क्लासेज मार्च 2025 में शुरू होंगी. प्रोफेसर वर्मा ने बताया कि इसके अलावा, जीजीएसआईपीयू के ऑफ़शोर परिसर की स्थापना गिनी गणराज्य में करने की योजना भी बनाई गई है.
यह भी पढ़ें-
एक IAS, जिसने असफलता शब्द के मायने ही बदल दिए, स्कूल में फेल होने के बाद लिखी कामयाबी की दास्तान
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI