Oil and Natural Gas Corporation Limited Admit Card 2022: अगर आपने ओएनजीसी (ONGC) की गैर-कार्यकारी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन किया था तो आपके लिए अच्छी खबर है. ओएनजीसी द्वारा गैर-कार्यकारी पदों पर भर्ती के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं. जिसे आवेदक आधिकारिक साइट ongcindia.com पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. ओएनजीसी द्वारा गैर कार्यकारी पदों के लिए परीक्षा का आयोजन 20, 21 और 27 अगस्त 2022 को किया जाएगा. उम्मीदवार ओएनजीसी गैर कार्यकारी प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं और उसमें दिए गए शेड्यूल के अनुसार परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.
इस परीक्षा का आयोजन ओएनजीसी द्वारा ऑनलाइन मोड में किया जाएगा. इस भर्ती अभियान के जरिए ओएनजीसी में जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट, जूनियर साइंटिफिक असिस्टेंट, जूनियर असिस्टेंट (अकाउंट्स), जूनियर फायर सुपरवाइजर, जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट (सर्वेइंग), जूनियर टेक्निशियन, जूनियर फायरमैन, जूनियर मरीन रेडियो असिस्टेंट, जूनियर डीलिंग असिस्टेंट, जूनियर, मोटर वाहन चालक (चरखी संचालन), कनिष्ठ सहायक संचालक (भारी उपकरण) और कनिष्ठ स्लिंगर के पदों पर भर्ती की जानी है. भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.
ONGC Admit Card 2022: इस प्रकार डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- स्टेप 1: एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले ओएनजीसी की आधिकारिक वेबसाइट ongcindia.com पर जाएं.
- स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार 'करियर' अनुभाग पर जाएं
- स्टेप 3: अब उम्मीदवार 'रिक्रूटमेंट नोटिस-2022' पर क्लिक करें और फिर
- स्टेप 4: फिर उम्मीदवार 'विज्ञापन संख्या 2/2022 (आर एंड पी) के खिलाफ 20, 21 और 27 अगस्त 2022 को आयोजित होने वाले कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) के लिए प्रवेश पत्र' के लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 5: अब उम्मीदवार 'आवेदन संख्या' और 'जन्मतिथि' दर्ज करें.
- स्टेप 6: इसके बाद उम्मीदवार ओएनजीसी कॉल लेटर डाउनलोड करें.
- स्टेप 7: अंत में उम्मीदवार इसका प्रिंट आउट निकाल लें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI