ONGC Recruitment Apprenticeship 2024: सरकारी नौकरी करने का ख्वाब हर युवा के मन में होता है. ऐसे में युवाओं के लिए ऑयल और नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC) लिमिटेड बड़ी खुशखबरी लेकर आया है. ओएनजीसी में अप्रेंटिसशिप के 2236 रिक्त पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. आवेदन प्रक्रिया 25 अक्तूबर तक जारी रहेगी. इच्छुक अभ्यर्थी एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से apprenticeshipindia.gov.in और nats.education.gov.in पर जाकर भर सकते हैं. एक ट्रेड के लिए एक ही लोकेशन पर आवेदन कर सकेगा. भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी ओएनजीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर ली जा सकती है.

 

कितना मिलेगा स्टाइपेंड


ग्रेजुएट अप्रेंटिस पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 9 हजार रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा. इसके अलावा तीन साल का डिप्लोमा एवं दो साल का आईटीआई कर चुके उम्मीदवारों को 8050 रुपये प्रतिमाह स्टाइपेंड के रूप में मिलेंगे. वहीं, ट्रेड अप्रेंटिस एक वर्षीय वाले उम्मीदवारों को 7700 रुपये प्रतिमाह एवं ट्रेड अप्रेंटिस (10वीं, 12वीं) वाले उम्मीदवारों को 7000 रुपये प्रतिमाह स्टाइपेंड प्रदान किया जायेगा.

 


 

कैसे होगा अभ्यर्थी का चयन

अप्रेंटिस​शिप के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को उनकी शैक्षिक योग्यता के आधार पर चुना जाएगा. शॉर्टलिस्ट किये गए उम्मीदवारों का रिजल्ट 15 नवंबर को जारी किया जायेगा. चयनित उम्मीदवारों को आवेदन के दौरान मुुहैया कराए गए उनके रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर सूचित किया जायेगा. शॉर्टलिस्ट होने के बाद उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा जिसके बाद ही उन्हें अप्रेंटिस​शिप के लिए चुना हुआ माना जाएगा और इस प्रक्रिया में सफल अभ्यर्थियों को रिक्त पद पर नियुक्ति प्रदान की जाएगी.

 


 

ये पात्रता करनी होगी पूरी

आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के लिए पात्रता भी तय की गई है. पद के अनुसार आवेदक को 10वीं/ 12वीं/ ITI/ डिप्लोमा/ बीएससी/ बीई/ बीटेक/ बीबीए आदि किया होना चाहिए. इसके साथ ही 18 से और 24 साल के बीच की आयु वाले युवा ही इन सीटों के लिए आवेदन कर सकेंगे. उम्र की गणना आवेदन की अंतिम तारीख को ध्यान में रखकर की जाएगी.


 

आवेदन से पहले इन बातों का रखें ध्यान

अप्रेंटिस​शिप के लिए आवेदन करने से पहले आवेदकों को कुछ बातों का ध्यान रखना होगा. आवेदन करने से पहले उनके पास एक ए​क्टिव ईमेल आई के अलावा मोबाइल नंबर, जरूरी शैक्ष​णिक सर्टिफिकेट होने चाहिए. साथ ही अन्य सर्टिफिकेट व आधार नंबर भी होना चाहिए. आवेदन करने से पहले एक बार आवेदन प्रक्रिया को ओएनजीसी की वेबसाइट पर जरूर चेक कर लें.

 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI