नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय की योजना अगले साल शुरू होने वाले एकेडमिक सेशन में ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा शुरू करने की है. इसके लिए इस साल के आरंभ में ही विश्वविद्यालय की प्रवेश समिति की बैठक हुई थी और इसमें निर्णय लिया गया था कि विश्वविद्यालय ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा आयोजित कराएगा. जिससे ज्यादा अंक नहीं प्राप्त करने वाले छात्र भी दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर सकेंगे.


एक अधिकारी ने बताया, "कॉमर्स डिपार्टमेंट के जरिए ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा का प्रस्ताव बनाया गया था. कुछ सदस्यों का कहना था कि दूरदराज के उन छात्रों के लिए यह कठिन होगा जिन्हें कंप्यूटर की सही समझ नहीं है."


अधिकारी ने यह भी बताया कि इसके बाद निर्णय लिया गया कि ऑफलाइन के साथ ऑन लाइन प्रवेश परीक्षा का भी आयोजन कराया जाएगा.


यह भी पढे़ं-


यूपी सरकार 10,158 पैरामेडिकल स्टाफ की कर रही है बहाली, कल से शुरू होगी आवेदन की प्रक्रिया


JEE Main 2019: जेईई मेंस का एग्जाम देने वाले छात्र आज से कर सकते हैं एडमिट कार्ड डाउनलोड


BSNL में आकर्षक सैलरी पर नौकरी करना चाहते हैं तो यहां करें अप्लाई


देखें वीडियो-



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI