नौकरी के साथ करें ये ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स, खुल जाएंगे तरक्की के दरवाजे...
Online Certificate Course: इन ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स को चुनकर आप नौकरी के साथ ही अपनी स्किल्स को निखार सकते हैं. इन्हें करने से आपका करियर जल्दी ग्रो करेगा.
![नौकरी के साथ करें ये ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स, खुल जाएंगे तरक्की के दरवाजे... Online Certificate Courses that are helpful in getting Job professional Certification courses नौकरी के साथ करें ये ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स, खुल जाएंगे तरक्की के दरवाजे...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/29/f17edf4fb8d57af7ca3ab39442d716321685348605403140_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
हर कंपनी में कुछ इंप्लॉई ऐसे होते हैं जिन्हें आए दिन प्रमोशन मिलता है और वे एक के बाद एक बड़ी पोजीशन पर पहुंचते चले जाते हैं. यही नहीं जल्दी ही उनके पास दूसरी कंपनी से भी अच्छी नौकरी और सैलरी के ऑफर आने लगते हैं. अच्छे काम के अलावा भी कुछ टिप्स हैं जिनका ध्यान रखने से आप भी इन्हीं इंप्लॉइज की कैटेगरी में आ सकते हैं. ऐसा ही एक आइडिया है नौकरी के साथ ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स करना. ये कोर्स करके आप अपनी स्किल्स को निखार सकते हैं और किसी भी कंपनी में अपनी वैल्यू बढ़ा सकते हैं.
प्रोजेक्ट मैनेजमेंट प्रोफेशनल
इस कोर्स को करके आप अपनी स्किल्स निखार सकते हैं. इसकी जरूरत हेल्थकेयर, पब्लिशिंग, इंफॉर्मेशन सर्विसेस, प्रोफेशनल सर्विसेस, कंस्ट्रक्शन, फाइनेंस जैसी बहुत सी फील्ड्स में पड़ती है. इसके लिए आवेदन करने के लिए आपके पास वर्क एक्सपीरियंस होना जरूरी है. साथ ही इसे ज्वॉइन करने के लिए आपको ऑनलाइन एग्जाम पास करना होता है.
एचआर सर्टिफिकेशन
ह्यूमन रिसोर्स सर्टिफिकेशन कोर्स आपकी वैल्यू बढ़ाता है और इसे करने के बाद आपके पास अच्छी सैलरी की नौकरी पाने के चांस और अच्छे हो जाते हैं. ये कोर्स कई डिस्प्लिन में किया जा सकता है. आप अपनी जरूरत के मुताबिक चुनाव कर सकते हैं. इससे करियर में ग्रो करने के अच्छे चांस मिलते हैं.
लीडरशिप और मैनजमेंट सर्टिफिकेट कोर्स
कंपनी कोई भी हो या काम कैसा भी हो लीडरशिप की जरूरत हर जगह होती है. इसी प्रकार मैनेजमेंट एक ऐसा काम है जिसके बिना कंपनी नहीं चल सकती. अगर आपके पास इससे संबंधित कोर्स का सर्टिफिकेट होगा तो आप बढ़िया प्रमोशन और बढ़िया नौकरी पा सकते हैं. ये कोर्स सामान्य तौर पर 4 से 6 हफ्ते के होते हैं और इनके तहत आपको टीम को लीड करना, लोगों को मोटिवेट करना, सही डिसीजन लेने की क्षमता जैसी बहुत सी चीजें सिखायी जाती हैं.
मार्केटिंग सर्टिफिकेशन
सेल्स और मार्केटिंग जैसी किसी फील्ड में हैं तो सेल्सफोर्स सर्टिफिकेशन कोर्स कर सकते हैं. इसे करने के बाद आपके करियर की ग्रोथ के चांस बढ़ जाते हैं. इसके अंतर्गत कस्टरम रिलेशनशिप मैनेजमेंट सिखाया जाता है. इसके तहत बहुत से कोर्स ऑफर किए जाते हैं और ये कोर्स वर्चुअली किया जा सकता है. ये एक बढ़िया ऑप्शन है जिसका चुनाव आपको जरूर करना चाहिए.
यह भी पढ़ें: UGC NET 2023 के लिए आवेदन करने के बचे हैं केवल दो दिन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)