Online courses for kids: इस बार तेजी से बढ़ रहे पारे की वजह से बहुत सी जगहों पर गर्मी की छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं. जहां अभी वैकेशन शुरू नहीं हुई है वहां भी जल्द ही छुट्टियां होने वाली हैं. कई जगहो पर तो बच्चों को आम सालों की तुलना में लंबी छट्टी मिल रही है. ऐसे में पढ़ाई से जुड़ाव बना रहे इसके साथ ही जरूरी है कि वे कुछ नया भी सीखें. स्कूल न जाने से उनके पास बहुत सा फ्री टाइम होता है जिसमें वे कई एक्टिविटीज कर सकते हैं. घर से निकलना मुमकिन न हो तो उन्हें ये ऑनलाइन कोर्स कराएं और घर पर ही कुछ नया सिखाएं.


कोडिंग क्लासेस


आजकल के बच्चों को कोडिंग बहुत पसंद आती है. ये समय इन क्लासेस के लिए बेस्ट है. इससे न केवल वे फ्यूचर टेक्नलॉजी सीखेंगे बल्कि स्कूल में होने वाली कंप्यूटर क्लास के लिए भी प्रिपेयर होंगे.


स्टोरी टेलिंग क्लासेस


स्टोरी टेलिंग क्लासेस से बच्चों को न केवल मजा आता है बल्कि उनकी रीडिंग की हैबिट भी पढ़ती है. इससे वे नई वोकैबुलेरी सीखते हैं और स्कूल खुलने के बाद उनकी इंग्लिश क्लासेस में इससे फायदा मिलता है.


मैथ्मेटिक्स की स्किल्स इम्प्रूव कराएं


बाकी सारे विषयों की तुलना में मैथ्स एक ऐसा टॉपिक है जिसमें प्रैक्टिस का अहम रोल होता है. इसके साथ ही अगर इसमें बेस कमजोर रह जाता है तो बच्चों को बड़ी क्लासेस में जाने के बाद भी दिक्कत होती है. इसलिए ये समय मैथ्स क्लासेस में इनरोल कराके उनकी मैथ्स सुधारने में भी इस्तेमाल किया जा सकता है.


आर्ट एंड क्राफ्ट क्लासेस


अगर आपके बच्चे को क्रिएटिव काम करना पसंद है तो उसे आर्ट एंड क्राफ्ट क्लास में इनरोल कराएं. यहां वो नई चीजें सीखेगा और उसका मन भी लगा रहेगा. इसी तरह पेंटिंग, डांसिंग, योगा, कुकिंग एंड बेकिंग भी कुछ ऐसी क्लासेस हैं जो आप अपने बच्चे की रुचि के अनुसार उसे ज्वॉइन करा सकते हैं.


कम्यूनिकेशन स्किल्स


ये समय बच्चे की कम्यूनिकेशन स्किल्स को इम्प्रूव करने के लिए भी यूज किया जा सकता है. अगर उसे किसी भाषा विशेष में जैसे हिंदी या इंग्लिश में समस्या हो तो यह समय उन्हें सुधारने में लगाएं. इसके अलावा भी अपनी बात ठीक से कहना, ग्रुप में सभी के सामने बोलना, ग्रामर ठीक कराना जैसे बहुत से काम इस समय किए जा सकते हैं.


फॉरेन लैंग्वेज सिखाएं


कोई नई भाषा सीखने में भी इस समय का इस्तेमाल किया जा सकता है. बच्चे के इंट्रेस्ट के हिसाब से उसे फ्रेंच या दूसरी कोई क्लास ज्वॉइन करा सकते हैं. इसके अलावा ऑनलाइन चेस खेलना भी एक ऑप्शन है जो बच्चे चुन सकते हैं.


यह भी पढ़ें: ये कोर्स करें और बनें डायटीशियन 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI