IIFT MBA 2022-24: एमबीए प्रोग्राम के लिए 5 दिसंबर को है ऑनलाइन एंट्रेंस एग्जाम, 1 सितंबर से रजिस्ट्रेशन शुरू
IIFT MBA Entrance Exam: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड (IIFT) MBA प्रोग्राम की ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा की तारीख घोषित कर दी गई हैं. एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन 1 सितंबर से शुरू होगा.
IIFT MBA Entrance Exam: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड (IIFT) MBA प्रोग्राम की ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा 5 दिसंबर 2021 को आयोजित की जाएगी. IIFT 2022-24 MBA एडमिनिस्ट्रेटिंग बॉडी, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA), उम्मीदवारों को 1 सितंबर से 15 अक्टूबर के बीच परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की अनुमति देगा. IIFT MBA प्रोग्राम एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है. नई दिल्ली, कोलकाता और काकीनाडा (एपी) परिसरों में एमबीए (IB) 2022-24 प्रोग्राम में एडमिशन के लिए एलिजिबिलिटी टेस्ट आयोजित किया जाएगा.
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि NTA अगस्त 2021 के अंतिम सप्ताह / सितंबर 2021 के पहले सप्ताह में देश भर के समाचार पत्रों में MBA (IB) 2022-24 कार्यक्रम के लिए IIFT के CBT के लिए एक ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी करेगा. एडमिट कार्ड नवंबर के दूसरे सप्ताह से 5 दिसंबर तक डाउनलोड के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे.
IIFT एग्जाम पैटर्न
कंप्यूटर बेस्ड IIFT प्रवेश परीक्षा दो घंटे की अवधि के लिए होगी. ये एग्जाम इंग्लिश में मल्टीपलच्वाइस ऑब्जेक्टिव टाइप की लिखित परीक्षा के लिए आयोजित किया जाएगा और इसमें क्वांटिटेटिव एनालाइज, रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन, वर्बल एबिलिटी, डाटा इंटरप्रिटेशन, लॉजिकल रीजनिंग और जनरल अवेयरनेस से जुड़े प्रश्न शामिल होंगे.
परीक्षा देश भर के 68 विभिन्न शहरों में आयोजित की जाएगी
IIFT MBA एप्लीकेशन प्रोसेस में रजिस्ट्रेशन, ऑनलाइन IIFT MBA आवेदन पत्र भरना, स्कैन किए गए डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करना और IIFT MBA परीक्षा शुल्क का भुगतान करना शामिल है. IIFT MBA कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा देश भर के 68 विभिन्न शहरों में आयोजित की जाएगी. उम्मीदवारों को उनके आवेदन के दौरान उनकी पसंद और उपयुक्तता के क्रम में चार शहरों का चयन करने का ऑप्शन दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI