उत्तर प्रदेश तकनीकी शिक्षा विभाग तीन यूनिवर्सिटी के अंडर अपने तीन टेक्निकल इंस्टीट्यूट में छात्रों के लिए ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करने के तौर-तरीकों को फाइनल कर रहा है. ये जानकारी

  रविवार को टेक्निकल एजुकेशन सेक्रेटरी आलोक कुमार ने दी है. कुमार ने ट्वीट कर जानकारी दी कि, “ 3 टेक्निकल इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट्स- डॉ एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल इंस्टीट्यूट (AKTU- लखनऊ), हरकोर्ट बटलर टेक्निकल इंस्टीट्यूट (HBTU) कानपुर और मदन मोहन यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी गोरखपुर ऑनालाइन परीक्षा देंगे.”


पहले फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स के लिए होंगी ऑनलाइन परीक्षाएं
ट्विटर पर एक स्टूडेंट के सवाल के जवाब में उन्होंने ट्वीट किया कि, “ऑनलाइन परीक्षा पहले फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स के लिए और अन्य बैचों के लिए आयोजित की जाएगी.”  
खराब इंटरनेट कनेक्टिविटी के मद्देनजर ऑनलाइन परीक्षा की फीजिबिलिटी के बारे में पूछे जाने पर क्योंकि 90 प्रतिशत स्टूडेंट्स गांवों में रहते हैं. इस पर कुमार ने कहा, “ आपको बहुत ज्यादा कनेक्टिविटी की जरूरत नहीं होगी. इम इसका पता लगा रहे हैं. समाधानों में से एक ये है कि आप पास के कॉमन सर्विस सेंटर में जा सकते हैं.


ऑब्जेक्टिव टाइप का हो सकता है प्रश्न पत्र
एक अन्य सवाल के जवाब में कुमार ने भरोसा दिया कि छात्रों को तैयारी के लिए पर्याप्त समय दिया जाएगा. ये पूछे जाने पर कि प्रश्न पत्र सब्जेक्टिव होगा या ऑब्जेक्टिव तो इस पर कुमार ने कहा कि, “ सबसे ज्यादा संभावना है कि यह ऑब्जेक्टिव टाइप का होगा.
तकनीकी शिक्षा सचिव कुमार ने छात्रों को पढ़ाई शुरू करने की सलाह दी है. वहीं एक स्टूडेंट के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उनके कॉलेज द्वारा ऑनलाइन क्लासेस नहीं चलाई जा रही हैं, कुमार ने कहा, “यदि आपका कॉलेज गंभीर नहीं हो तो कृप्या अपने कॉलेज की डिटेल शेयर करें.”


फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट्स के लिए भी आय़ोजित की जा सकती है परीक्षा
प्रथम वर्ष के स्टूडेंट्स के लिए परीक्षाओं के बारे में पूछे जाने पर कुमार ने कहा, “ हम निर्णय लेंगे. अगर सब कुछ ठीक रहा तो फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट को भी एग्जाम में बैठने की आवश्यकता हो सकती है.” हालांकि उन्होंने ये भी दोहराया कि पहले फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स के लिए परीक्षा आयोजित होंगी बाद में अन्यों के लिए. वहीं एकेटीयू के कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक ने कहा, “ हम स्टूडेंट्स के लिए ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करने की दिशा में काम कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें


ICAI CA Exam 2021: सीए एग्जाम का रिवाइज्ड शेड्यूल जारी, जानें कब है फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा


JMI Exam 2021: ऑनलाइन ओपन बुक फॉर्मेट में आयोजित किए जाएंगे करंट सेमेस्टर एग्जाम


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI