इंजीनियरिंग प्रोग्राम्स में आ सकता है 'Open Book Exam' पैटर्न
रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत में एग्जाम की एकेडमिक क्वालिटी और क्वेश्चन पेपर का पैटर्न काफी समय से चिंता का विषय रहा है.
ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (AICTE) ने इंजीनियरिंग प्रोग्राम्स में रिफॉर्म के मद्देनजर 'ओपन बुक एग्जाम' के लिए कमेटी का गठन किया है. ओपन बुक एग्जाम पर AICTE की रिपोर्ट अगर HRD में स्वीकार कर ली जाती है तो फिर इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स एग्जाम हॉल में नोट्स, टेस्ट बुक ले जा पाएंगे.
पैनल ने कहा है कि ओपन बुक सिस्टम एग्जाम के ट्रेडिशनल पैटर्न में बदलाव करके लर्निंग के नए रास्ते खोलेगा. साथ ही यह टेक्निकल एजुकेशन में बड़ा बदलाव हो सकता है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत में एग्जाम की एकेडमिक क्वालिटी और क्वेश्चन पेपर का पैटर्न काफी समय से चिंता का विषय रहा है. कमेटी ने सुझाव दिया सुधार के लिए प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग सिस्टम डेवलप करना होगा.
इसके साथ ही मूल्यांकन के लिए नए तरीके लाने पर विचार किया जा रहा है. कमेटी का मानना है कि ओपन बुक सिस्टम एप्लिकेशन के टेस्टिंग स्किल्स के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. बता दें कि अमेरिका में भी एग्जाम के लिए ओपन बुक की प्रक्रिया को अपनाया गया है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI