OPSC CSE  Exam 2021 Tips: ओडिशा लोक सेवा आयोग (OPSC) 27 अगस्त 2021 को ओडिशा सिविल सेवा परीक्षा 2021 का प्रीलिम्स स्टेज आयोजित करेगा. ओडिशा सिविल सेवा परीक्षा 2021 का एडमिट कार्ड 19 अगस्त को जारी किया कर दिया गया था. गौरतलब है कि ओडिशा सिविल सेवा परीक्षा राज्य की शीर्ष सरकारी भर्ती परीक्षाओं में से एक मानी जाती है.



OPSC परीक्षा में बस चंद ही दिन बचे हैं. इन लास्ट के दिनों में  उम्मीदवारों को परीक्षा की तैयारी के लिए और ज्यादा फोकस करने की जरूरत है. OPSC सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा 2021 को क्रैक करने के लिए हम यहां कुछ टिप्स दे रहे हैं.


1-एग्जाम पैटर्न, हाईएस्ट स्कोरिंग सब्जेक्ट की पूरी जानकारी होनी चाहिए
उम्मीदवारों को परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों के प्रकार और पैटर्न, परीक्षा के कठिनाई स्तर, हाईएस्ट स्कोरिंग सब्जेक्ट आदि के बारे में अच्छी तरह से पता होना चाहिए. उम्मीदवार इस तरह की पूरी जानकारी OPSC  पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र से हासिल कर सकते हैं.


2-बेस्ट स्टडी मैटिरियल से करें तैयारी
ओपीएससी एग्जाम को क्रैक करने के लिए बेस्ट स्टडी मैटिरियल से तैयारी करना बेहद जरूरी है. भले ही परीक्षा में चंद दिन बचे हैं लेकिन अब भी बेस्ट स्कोरिंग के लिए काफी कुछ किया जा सकता है. उम्मीदवार इस बात को ध्यान रखें कि प्रीलिम्स सिलेबस में कई तरह के टॉपिक्स शामिल हैं और उम्मीदवारों को इन विषयों पर आधारित प्रश्नावली कलेक्ट करने और उन्हें रेफर करने की सलाह दी जाती है. इन लास्ट के दिनों में कैंडिडेट्स को क्वेश्चन बैंक, सैंपल पेपर्स आदि को रेफर करना चाहिए.


3- शॉर्ट नोट्स से करें तैयारी
OPSC सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा 2021 को क्रैक करने की महत्वपूर्ण स्ट्रैटजी शॉर्ट नोट्स बनाना है. इसीलिए महत्वपूर्ण प्वाइंट्स और इंफॉर्मेशन को याद रखने के लिए शुरुआत के दिनों में एग्जाम की तैयारी करते समय शॉर्ट नोट्स जरूर बनाना चाहिए. विभिन्न सरकारी परीक्षाओं के टॉपर्स की ये आदत होती है कि वे खुद के शॉर्ट नोट्स तैयार करते हैं और एग्जाम के लास्ट के दिनों में उन्हीं नोट्स से जमकर रिविजन करते हैं.  शार्ट नोट्स उम्मीदवारों को जो कुछ उन्होंने पढ़ा है उसे सही तरीके से याद रखने में काफी मदद करते हैं.इसलिए लास्ट के दिनों में इन्ही नोट्स से तैयारी करनी चाहिए.


4- एग्जाम से पहले कोई नया टॉपिक शुरू न करें
यह सलाह दी जाती है कि उम्मीदवारों को परीक्षा से दो या तीन दिन पहले किसी भी नए सब्जेक्ट की स्टडी नहीं शुरू करनी चाहिए. ऐसा करने से वे कंफ्यूज हो सकते हैं. इसलिए जितना अब तक समझा है और याद किया है उसी की अच्छे से प्रैक्टिस करें.


5-मॉक टेस्ट जरूर सॉल्व करें
प्रारंभिक परीक्षा के प्रश्न पत्र में केवल MCQ टाइप के प्रश्न होते हैं. पहले अटेम्प्ट में प्रीलिम्स में सफल होने के लिए एग्जाम में अधिक संख्या में अच्छे प्रयास महत्वपूर्ण हैं. इसलिए, हम रिकमेंड करते हैं कि उम्मीदवार पिछले कुछ दिनों के दौरान ओपीएससी मॉक टेस्ट भी सॉल्व करें. ये मॉक टेस्ट टाइम मैनेजमेंट और उम्मीदवारों को अपनी स्पीड और एक्यूरेसी में इम्प्रूवमेंट का मौका देता है.


ये भी पढ़ें


UP School Reopening : उत्तर प्रदेश में आज से खुले कक्षा 6 से 8वीं तक के स्कूल, कोरोना गाइडलाइंस का पालन अनिवार्य


CBSE Exam 2021: 25 अगस्त से है 10वीं-12वीं की इम्प्रूवमेंट, कम्पार्टमेंट परीक्षा, चेक करें एडमिट कार्ड डिटेल्स



 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI