ओडिशा लोक सेवा आयोग (OPSC) ने डेंटल सर्जन पदों की लिखित परीक्षा के हॉल टिकट जारी कर दिए हैं. रजिस्टर्ड उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड आयोग की आधिकारिक वेबसाइट opsc.gov.in पर जाकर यूजर नेम या मोबाइल नंबर या ईमेल और पासवर्ड का यूज करके डाउनलोड कर सकते हैं.
परीक्षा 3 अक्टूबर 2021 को सुबह 10.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक आयोजित की जाएगी. वहीं पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों को सुबह 10.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक परीक्षा देने की अनुमति दी जाएगी. लिखित परीक्षा के लिए कुल 1023 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है.



OPSC डेंटल सर्जन पदों के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कैसे करें



  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट opsc.gov.in पर जाएं.

  • होमपेज पर, "डेंटल सर्जन की भर्ती के लिए 03.10.2021 को आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड और निर्देश डाउनलोड करें" पर क्लिक करें.

  • अपने यूजर नेम / मोबाइल नंबर / ईमेल और पासवर्ड को दर्ज करें.

  • सबमिट पर क्लिक करें और अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें.

  • भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लेकर रख लें.


 सिलेक्शन प्रोसेस
OPSC द्वारा 200 मार्क्स की लिखित परीक्षा (70% वेटेज) और करियर मार्किंग (30%) के आधार पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन किया जाएगा. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के तहत ओडिशा चिकित्सा और स्वास्थ्य सेवा कैडर के लिए डेंटल सर्जन के कुल 82 खाली पदों को भरने के लिए भर्ती अभियान चलाया जा रहा है.
 ये भी पढ़ें


JNVST Result 2021: जवाहर नवोदय विद्यालय 9वीं-11वीं कक्षा का रिजल्ट, प्रोविजनल लिस्ट जारी, ऐसे करें चे


आज से दिल्ली के स्कूलों में लागू होगा 'देशभक्ति पाठ्यक्रम', मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल करेंगे लॉन्च



 


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI