ओडिशा लोक सेवा आयोग (OPSC) ने ओडिशा सिविल सेवा प्रीलिमनरी परीक्षा 2020 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने OPSC सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 के लिए आवेदन किया है वे अपना एडमिट कार्ड OPSC की आधिकारिक वेबसाइट opsc.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.


ओडिशा सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 इस साल 27 अगस्त को दो पालियों में आयोजित की जाएगी . पेपर I सुबह 10.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक और पेपर II दोपहर 1.30 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक आयोजित किया जाएगा. एग्जाम टाइमटेबल के अनुसार OPSC सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020  पांच क्षेत्रों बालासोर, बेरहामपुर, भुवनेश्वर, कटक और संबलपुर में आयोजित की जाएगी.


OPSC प्रीलिम्स एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें



  • OPSC की आधिकारिक वेबसाइट opsc.gov.in पर जाएं.

  • होमपेज पर दिए गए एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें

  • अपनी क्रेडेंशियल जैसे रोल नंबर, जन्म तिथि दर्ज करें.

  • OPSC प्रीलिम्स एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा.

  • अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लेकर रख लें.


उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे OPSC एडमिट कार्ड पर दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ें. एग्जाम वेन्यू, रिपोर्टिंग समय आदि के बारे में डिटेल्स कार्ड पर उपलब्ध होंगी.


392 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित हो रही है OPSC परीक्षा 2021


OPSC ने 392 वैकेंसी को नोटिफाई किया है, जिसके लिए भर्ती ओडिशा सिविल सेवा परीक्षा, 2020 के माध्यम से की जाएगी. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जनवरी और फरवरी में आयोजित की गई थी. ओडिशा सिविल सेवा परीक्षा 2020 में एक प्रारंभिक परीक्षा, एक मुख्य परीक्षा और एक पर्सनल टेस्ट / इंटरव्यू राउंड शामिल होगा.


ये भी पढ़ें


IAS Success Story: कोचिंग छोड़कर सेल्फ स्टडी पर जताया भरोसा, कुछ इस तरह Alok Kumar बने आईएएस अफसर


Allahabad HC Recruitment 2021: ग्रेजुएट युवाओं के पास इलाहाबाद हाईकोर्ट में नौकरी का बढ़िया मौका, ऐसे करें अप्लाई 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI