OPSC MO Recruitment 2022 Last Date Today: ओडिशा पब्लिक सर्विस कमीशन ने कुछ समय पहले मेडिकल ऑफिसर के बंपर पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए थे. इन पद पर आवेदन काफी समय से चल रहा है और अब इनके लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट आ गई है. इसलिए इच्छुक और योग्य होने के बावजूद अगर किसी वजह से आपने अभी तक इन वैकेंसी के लिए अप्लाई न किया हो तो अब कर दें. ओपीएससी स्वास्थ्य अधिकारी पद पर आवेदन करने की अंतिम तारीख आज यानी 27 जनवरी 2023 दिन शुक्रवार है. ये पद ग्रुप – ए (जूनियर ब्रांच) के लिए हैं. एप्लीकेशन 27 दिसंबर से भरे जा रहे हैं.


जानें आवेदन से जुड़ी अहम जानकारियां



  • ओडिशा पब्लिक सर्विस कमीशन के मेडिकल ऑफिसर पद पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को ओपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – opsc.gov.in.

  • इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से एमओ के कुल 3481 पद भरे जाएंगे.

  • आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त इंस्टीट्यूट से एमबीबीएस या समकक्ष डिग्री ली हो.

  • डिग्री लेने वाला संस्थान मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त हो ये भी जरूरी है.

  • इन पद के लिए आयु सीमा 21 से 38 साल तय की गई है.

  • इन पद पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा.

  • ये परीक्षा कटक/भुवनेश्वर में आयोजित की जाएगी.

  • अगर पेपर पैटर्न की बात करें तो परीक्षा तीन घंटे की होगी और इसमें 200 मल्टीपल च्वॉइस क्वैश्चन आएंगे. हर एक सवाल एक अंक का होगा.

  • सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट्स को महीने के 56,100 रुपये मासिक वेतन मिलेगा. इसके साथ ही सरकार द्वारा दिए जाने वाली दूसरी सुविधाएं भी उपलब्ध करायी जाएंगी.

  • इन पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना है.


नोटिस देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.


यह भी पढ़ें: यूपी बोर्ड क्लास दसवीं और बारहवीं के लिए जारी हुए प्रिपरेशन टिप्स 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI