Osmania University की 2019 सेमेस्टर परीक्षा का परिणाम हुआ घोषित, ऐसे करें चेक
उस्मानिया यूनीवर्सिटी ने बीए, बी.कॉम, बीबीए आदि विभिन्न कोर्सेस के लिये कुछ समय पहले ली परीक्षा का परिणाम डिक्लेयर कर दिया है. कैंडिडेट देख सकते हैं कि वांछित कोर्स में उन्हें एडमीशन मिलेगा या नहीं
![Osmania University की 2019 सेमेस्टर परीक्षा का परिणाम हुआ घोषित, ऐसे करें चेक Osmania University 2019 Result Declared Check Online Osmania University की 2019 सेमेस्टर परीक्षा का परिणाम हुआ घोषित, ऐसे करें चेक](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/01/29191003/results.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
हैदराबादः Osmania University 2019 Result Declared:उस्मानिया यूनीवर्सिटी ने नवंबर 2019 सेमेस्टर परीक्षा का परिणाम ऑफिशियल वेबसाइट पर डिक्लेयर कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी हो, वे देख सकते हैं कि उनका चयन हुआ है या नहीं. आपकी जानकारी के लिये बता दें कि ओसमानिया यूनीवर्सिटी की यह परीक्षा बीए, बीएससी, बी.कॉम, बीबीए आदि विभिन्न कोर्सेस में एडमीशन पाने के लिये पात्रता परीक्षा होती है. इस परीक्षा को पास करने वाले इन कोर्सेस में एडमीशन लेने के पात्र हो जाते हैं. परिणाम देखने के लिये आप आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. वेबसाइट का पता है www.osmania.ac.in. यह परीक्षा नवंबर 2019 में आयोजित हुई थी, जिसका परिणाम आज घोषित हुआ है.
ऐसे करें परिणाम डाउनलोड – सबसे पहले उम्मीदवार उस्मानिया विश्वविद्यालय की आधिकारिक साइट osmania.ac.in पर जायें. वहां होम पेज पर उस्मानिया विश्वविद्यालय परिणाम 2019 लिंक नाम का लिंक दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें. ऐसा करते ही रिजल्ट आपके सामने आ जायेगा. अब आपको जिस कोर्स का रिजल्ट देखना है, उस कोर्स के लिंक पर क्लिक करें. यहां तक आने के बाद अपना हॉल टिकट नंबर दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक कर दें. ऐसा करते ही वांछित कोर्स का आपका परिणाम स्क्रीन पर दिखायी पड़ जायेगा. रिजल्ट भली-भांति देख लें और चाहें तो भविष्य के लिये उसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं.
अन्य जानकारी – उस्मानिया विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर में बीई कोर्स, मास्टर और डॉक्टोरल कार्यक्रमों में एडमीशन मेरिट के आधार पर लिया जाता है. कैंडिडेट्स का मूल्यांकन नेशनल इंट्रेंस एग्जामिनेशंस जैसे ईएएमसीइटी, गेट आदि के आधार पर होता है. फर्क बस इतना है कि जिस कोर्स के लिये जो परीक्षा निर्धारित है, उसमें उम्मीदवार का कैसा प्रदर्शन रहता है, उसके बेसिस पर एडमीशन मिलता है. ज्यादा जानकारी के लिये संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)