OSSC Exam Calendar 2020: ओडिशा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (ओएसएससी) ने 29-02-2020 तारीख को जारी किए गए नोटिस नंबर 1030/OSSC और 21-03-2020 तारीख को जारी नोटिस नंबर 1460/OSSC के तहत जारी किए गए एग्जाम शेड्यूल में पार्शियल मॉडिफिकेशन करते हुए इन डिफरेंट एक्साम्स का एक नया शेड्यूल 04 अगस्त 2020 को जारी किया गया है. आयोग के जारी किए गए इस नए शेड्यूल के मुताबिक ये परीक्षाएं अब सितम्बर-2020 से लेकर नवम्बर-2020 तक आयोजित कराई जाएंगी.


ओडिशा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (OSSC) के जारी किए गए नोटिस के मुताबिक परीक्षाओं का शेड्यूल-


सितंबर-2020 में होने वाली परीक्षाएं-




  1. जूनियर असिस्टेंट-2019 की होने वाली प्रीलिम्स परीक्षा- 06 सितंबर 2020 को आयोजित की जाएगी..जूनियर असिस्टेंट एच & यूडी-2019 की होने वाली मेंस परीक्षा- 13 सितंबर 2020 को आयोजित की जाएगी.

  2. कंबाइंड पुलिस सर्विस एग्जाम (सीपीएसई)-2017 की होने वाली मेंस परीक्षा- 20 सितंबर 2020 को आयोजित की जाएगी.

  3. इलेक्ट्रीशियन ग्रेड-||-2016 की होने वाली मेंस परीक्षा- 27 सितंबर 2020 को आयोजित की जाएगी.



अक्टूबर-2020 में होने वाली परीक्षाएं-




  1. कंबाइंड पुलिस सर्विस एग्जाम (सीपीएसई)-2018 की होने वाली प्रीलिम्स परीक्षा- 04 अक्टूबर 2020 को आयोजित की जाएगी.

  2. ब्लाक सोसाइटी ऑफिसर की होने वाली मेंस परीक्षा- 11 अक्टूबर 2020 को आयोजित की जाएगी.

  3. असिस्टेंट ट्रेनिंग ऑफिसर-2016 की होने वाली मेंस परीक्षा- 18 अक्टूबर 2020 को आयोजित की जाएगी.


नवम्बर-2020 में होने वाली परीक्षाएं-




  1. स्टोर कीपर-कम-कंप्यूटर ऑपरेटर-2016 की होने वाली मेंस परीक्षा- 08 नवंबर 2020 को आयोजित की जाएगी.

  2. स्टाफ नर्स, एएनएम, X-Ray टेक्नीशियन, ECG टेक्नीशियन आदि-2019 की होने वाली मेंस परीक्षा- 15 नवंबर 2020 को आयोजित की जाएगी.

  3. असिस्टेंट साइंटिफिक ऑफिसर-2019 की होने वाली मेंस परीक्षा- 22 नवंबर 2020 को आयोजित की जाएगी.


 Revised OSSC Exam Calendar के आधिकारिक पीडीएफ के लिए 


Indian Army Recruitment: इंडियन आर्मी में टेक्निकल एंट्री स्कीम (TES) 44 के लिए निकली भर्ती, 12वीं पास कर सकते हैं अप्लाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI