OSSC Electrician Admit Card 2021: 24 अक्टूबर को जारी होंगे इलेक्ट्रीशियन ग्रेड II परीक्षा के एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड
OSSC Electrician Admit Card 2021: इलेक्ट्रीशियन ग्रेड II पद की लिखित परीक्षा के लिए 24 अक्टूबर 2021 को एडमिट कार्ड जारी होंगे. उम्मीदवार वेबसाइट ossc.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.
OSSC Electrician Admit Card 2021: ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग (OSSC) इलेक्ट्रीशियन ग्रेड II पद की लिखित परीक्षा के लिए 24 अक्टूबर 2011 को एडमिट कार्ड जारी करेगा. सभी उम्मीदवार जिन्होंने इलेक्ट्रीशियन ग्रेड II पदों के लिए सफलतापूर्वक आवेदन किया है, वे 24 अक्टूबर 2021 को ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग (OSSC) की आधिकारिक वेबसाइट ossc.gov.in पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
OSSC इलेक्ट्रीशियन एडमिट कार्ड 2021 को डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक पर आवेदन संख्या और जन्म तिथि सहित अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करने होंगे.
इलेक्ट्रीशियन ग्रेड II पद के लिए लिखित परीक्षा 29 अक्टूबर को होगी
उम्मीदवार ध्यान दें कि ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग (OSSC) 29 अक्टूबर 2021 को इलेक्ट्रीशियन ग्रेड II पद के लिए लिखित परीक्षा आयोजित करेगा. आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर डिटेल्ड एग्जाम शेड्यूल भी जारी किया है.
एग्जाम पैटर्न
गौरतलब है कि पेपर I में 100 मार्क्स के 100 प्रश्न होंगे. प्रश्न ITI इलेक्ट्रिकल ट्रेड पर आधारित ऑब्जेक्टिव टाइप/एमसीक्यू में पूछे जाएंगे. उम्मीदवारों इस बात का ध्यान रखें कि निगेटिव मार्किंग के तहत प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काट लिया जाएगा.
OSSC इलेक्ट्रीशियन एडमिट कार्ड 2021 कैसे डाउनलोड करें.
- ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट http://www.ossc.gov.inपर जाएं.
- होम पेज पर उपलब्ध Whats News सेक्शन में जाएं.
- उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है, दिनांक 29.10.2021 को आयोजित होने वाले इलेक्ट्रीशियन ग्रेड- II के पद पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का प्रोग्राम विज्ञापन नंबर. 4224/OSSC दिनांक 26.12.2016 होमपेज पर उपलब्ध है.
- लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करना होगा.
- एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा.
- भविष्य के संदर्भ के लिए OSSC इलेक्ट्रीशियन एडमिट कार्ड 2021 का प्रिंटआउट लेकर रख लें.
ये भी पढ़ें
NEET 2021 Result: नीट परिणाम 2021 में होगी देरी, फाइनल स्कोर 26 अक्टूबर के बाद जारी होने की उम्मीद
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI