OSSC Recruitment 2020: ओडिशा स्टाफ सेलेक्शन ने रिक्रूटमेंट 2020 के अंतर्गत विभिन्न पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तिथि के पहले बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें इन पदों के लिए केवल ऑनलाइन ही अप्लाई किया जा सकता है. इसके लिए ओडिशा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट का पता है www.ossc.gov.in. ओएसएससी ने रिक्रूटमेंट 2020 के अंतर्गत 105 विभिन्न पदों पर आवेदन मांगे हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से असिस्टेंट साइंटिफिक ऑफिसर, स्टाफ नर्स, एएनएम, फार्मासिस्ट आदि पदों को भरा जाएगा. विस्तार से जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं. यहां यह भी बताना आवश्यक हो जाता है कि इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आज यानी 08 अगस्त 2020 से आरंभ हुए हैं और इनके लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख है 07 सितंबर 2020.


वैकेंसी विवरण


कुल पद – 105


असिस्टेंट साइंटिफिक ऑफिसर – 45 पद


स्टाफ नर्स (केवल महिलाओं के लिए) – 34 पद


एएनएम (केवल महिलाओं के लिए) – 05 पद


फार्मासिस्ट – 18 पद


एक्स-रे – 1 पद


ईसीजी – 1 पद


न्यूनतम योग्यता


इन पदों के लिए शैक्षिक योग्यता पद के अनुसार भिन्न है. बेहतर होगा हर पद के विषय में विस्तार से जानने के लिए आप ओडिशा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट देख लें. यहां कुछ पदों के लिए शैक्षिक योग्यता के साथ ही अनुभव भी मांगा गया है.


अगर बात आयु सीमा की करें तो स्टाफ नर्स, एएनएम, फार्मासिस्ट, एक्स-रे और ईसीजी पद के लिए आयु सीमा तय की गयी है 18 से 32 वर्ष. जबकि असिस्टेंट साइंटिफिक ऑफिसर के लिए आयुसीमा रखी गयी है 21 से 32 वर्ष.


यहां यह भी बताना आवश्यक है कि ओडिशा स्टाफ सेलेक्शन के इन पदों के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. किसी और माध्यम से भेजा गया आवेदन स्वीकार नहीं होगा. अप्लाई करने के लिए 8 अगस्त से 7 सितंबर के बीच में ओएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट www.ossc.gov.in पर जाएं.


Jharkhand Board ने 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए जारी किए एप्लीकेशन फॉर्म

IIT JAM 2021 परीक्षा का शेड्यूल हुआ जारी, यहां पढ़ें सभी डिटेल्स

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI