BSE Odisha ने घोषित किया OSSTET 2019-20 परीक्षा का रिजल्ट, इस वेबसाइट पर करें चेक
Board Of Secondary Education, BSE ने Odisha Secondary School Teacher Eligibility Test 2020 का रिजल्ट डिक्लेयर कर दिया है.
OSSTET 2019-20 Result Declared: बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, ओडिशा (बीएसई) ने ओडिशा सेकेंडरी स्कूल टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट (ओएसएसटीईटी) 2019-20 का रिजल्ट डिक्लेयर कर दिया है. परीक्षा 22 जनवरी 2020 को आयोजित हुई थी. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस साल ओएसएसटीईटी परीक्षा दी हो, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं. ऐसा करने के लिए इन दो वेबसाइट्स का इस्तेमाल किया जा सकता है bseodisha.nic.in और osstet.co.in. रिजल्ट देखने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.
इन स्टेप्स को फॉलो करके देखें रिजल्ट –
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट यानी osstet.co.in पर जाएं.
यहां होमपेज पर लॉगइन पेज पर क्लिक करें जिससे आप एकाउंट लॉगइन पेज पर जा पाएंगे.
ऐसा करने पर जो नयी विंडो खुलेगी उस पर अपनी रजिस्टर्ड ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगइन करें.
इतना करते ही आपका रिजल्ट दिख जाएगा. यहां से इसे डाउनलोड कर लें, चाहें तो प्रिंट भी निकाल सकते हैं.
यहां आपको ओएमआर आंसर शीट्स और फाइनल आंसर की देखने के लिए लिंक भी दिख जाएगा. चाहें तो क्लिक करके इनका एक्सेस भी पा सकते हैं. कैंडिडेट्स इस बात का ध्यान रखें कि उनकी कास्ट, पीएच कैटेगरी आदि के बारे में रिजल्ट में वही जानकारी दी होगी जो कैंडिडेट्स ने फॉर्म भरते समय डाली होगी. यह सूचना किसी भी कीमत पर बदली नहीं जा सकती.
पास होने के लिए चाहिए इतने अंक -
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार यह रिजल्ट ओएमआर शीट के फाइनल आंसर की के आधार पर जारी किए गए हैं. इस आंसर की पर पहले कैंडिडेट्स से ऑब्जेक्शन मांगे गए थे. इन ऑब्जेक्शंस के आधार पर फाइनल आंसर की जारी की गई थी. इस परीक्षा में आवेदन करने वाले सभी जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को परीक्षा में पास होने के लिए न्यूनतम 60% अंक लाने थे. वहीं एससी / एसटी / पीएच श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवारों को परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए न्यूनतम 50% अंक लाने थे.
IAS Success Story: खुद पर विश्वास ने दिलायी दीक्षा को UPSC में सफलता, दूसरे प्रयास में ऐसे बनीं टॉपर AIAPGET 2020 परीक्षा तिथि हुई घोषित, डिटेल्स जानने के लिए पढ़ें पूरी खबरEducation Loan Information:
Calculate Education Loan EMI